माता वैष्णाे देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन: 7 घायल

22 Jul 2025 15:02:53
 
 

land 
जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के कटरा कस्बे में बान गंगा में पुराने ट्रैक के पास भारी बारिश के कारण साेमवार सुबह हुए भूस्खलन में माता वैष्णाे देवी मंदिर जा रहे कम से कम 7 तीर्थयात्री घायल हाे गए. पुलिस के अनुसार, साेमवार सुबह पुराने ट्रैक पर लंगर (सामुदायिक रसाेई) क्षेत्र के पास एक बड़ा पत्थर लुढ़क कर गिर गया. इसकी चपेट में आकर 7 तीर्थयात्री घायल हाे गए जिनमें में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0