सोशल मीडिया का जुनून बच्चों में दिख रहा है - डॉ. नीलम गोऱ्हे

22 Jul 2025 11:49:23

aaa



 सैलिसबरी पार्क, 21 जुलाई (आ. प्र.)


अभिभावकों को इस बात का तनाव नहीं होना चाहिए कि उनके बच्चे ने दसवीं पास कर ली है, न ही इस बात का कि उन्होंने दसवीं पास कर ली है. अपने बच्चे को सिर्फ इसलिए तनाव में न डालें क्योंकि वह एक प्रतिशत कम है. पिछले कुछ वर्षों में, केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों से, इन छात्रों के लिए कई स्कूल खोले गए हैं और उनका स्वागत भी किया जा रहा है. उच्च शिक्षा में लड़कियों की संख्या लड़कों से 1,010 अंक आगे है, लेकिन इन लड़कियों को भारी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया का जुनून इस समय कई बच्चों में देखा जा रहा है, और इसका सदुपयोग करने का आग्रह है, ऐसा विधान भवन उपाध्यक्ष डॉ. नीलमताई गोऱ्हे थीं.

डॉ. नीलमताई गोऱ्हे ने कहा. राष्ट्रसंत आचार्य सम्राट परम पूज्य श्री आनंदऋषिजी म. सा. के 125वीं जयंती महोत्सव पर जिनशासन प्रभाविका हि. प्र. चैतन्यश्रीजी म. सा. आदि ठाणा से प्रेरित होकर, वीतराग सेवा संघ, पुणे साधना सदन द्वारा महावीर प्रतिष्ठान में कक्षा 10 के मेधावी विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वरूप डॉ. गोऱ्हे बोल रही थीं. कार्यक्रम में चेनसुखजी संचेती, विशाल सोलंकी, दीपक भटेवरा, राजेंद्र मुनोत, फूलचंद बांठिया, विजयकांत कोठारी, अचल जैन, वीतराग सेवा संघ के अध्यक्ष दिलीप कांकरिया और बड़ी संख्या में जैन समुदाय के सदस्य उपस्थित थे. अतिथियों ने लगभग 270 छात्र एवं छात्राओं को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा वीतराग सेवा संघ की स्मारिका का विमोचन किया गया. इस अवसर पर संजय मुथा, सागर संचेती, वर्षा कांकरिया, अनिल गेलड़ा, प्रवीण गुंदेचा, सुनील मुथा, नितिन जैन, अभय नाहर, देवेंद्र मुथा, कांतिलाल भंडारी, चेनसुख बोगावत, संतोष बोरा, सुनील बोकारिया, संदीप सेठिया, संजय ओस्तवाल, आदेश खिंवसरा सहित कई प्रमुख सामाजिक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0