गगन में गूंजता ‘हर-हर महादेव’ कांधे पर गंगाजल ...पांवाें में आस्था की गति और माथे पर भक्ति की ललकार लिए कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर मेरठ की धरती पर पहुंच रहे हैं. पूरा वातावरण शिवमय हाे चुका है.आस्था के सैलाब के बीच रविवार काे मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने पुष्पवर्षा कर शिवभक्ताें का अभिनंदन किया. यात्रा की गरिमा काे अक्षुण्ण बनाए रखने का संदेश दिया.उन्हाेंने कहा कि इस पवित्र यात्रा काे कुछ उपद्रवी झगड़ा करके उसकी रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर बदनाम करना चाहते हैं. इन उपद्रवियाें काे चिन्हित कर लिया है. यात्रा के बाद उनके पाेस्टराें काे सार्वजनिक स्थानाें पर चस्पा किया जाएगा. कानूनी कार्रवाई की जाएगी.मुख्यमंत्री ने दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित दुल्हेड़ा चाैकी पर बने मंच से कांवड़ियाें पर करीब 11 मिनट तक पुष्प वर्षा की.पत्रकाराें से वार्ता में कहा कि कांवड़ यात्रा सामाजिक समता का उदाहरण प्रस्तुत कर रही है.