वियतनाम में लायंस क्लब पुणे यूनिक का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न

23 Jul 2025 14:40:36
bfb f
 
लायंस क्लब ऑफ पुणे यूनिक, डिस्ट्रिक्ट 3234-डी2 ने एक बार फिर अपनी अंतर्राष्ट्रीय सोच और कार्यशैली का परिचय देते हुए वियतनाम के बैम्बू सापा होटल में अपने प्रेसिडेंट, सेक्रटरी, ट्रेजरर (पीएसटी) का पदभार ग्रहण समारोह सफलतापूर्वक संपन्न किया. वर्ष 2024 में यह आयोजन बैंकॉक, थाईलैंड में किया गया था. एमजेएफ लायन प्रशांत शिलोत्री ने लायन सुवर्णा सांडभोर को क्लब की प्रेसिडेंट, लायन क्रांतिदेवी दहीवड़े को सेक्रटरी और लायन नीलम मित्तल को ट्रेजरर पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर वियतनाम के लायन टॉमी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. समारोह में कमेटी के अध्यक्ष एवं जोन चेयरपर्सन लायन राकेश मित्तल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ लायन घोषित किया गया. कार्यक्रम का सूत्र-संचालन लायन नूतन शिलोत्री ने किया.  
Powered By Sangraha 9.0