कांग्रेस का 33 जिलाें में 2 घंटे का च्नका जाम

23 Jul 2025 14:11:36
 

congrees 
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने 33 जिलाें में 2 घंटे तक चक्काजाम किया.रायपुर में भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी सफल रही है. यहां विष्णुदेव की सरकार अहमदाबाद से चल रही है. अडानी के दफ्तर से संचालित हाे रही है. बघेल ने कहा कि सरकार काे रमन कार्यकाल में मुख्य सचिव रहे अमन सिंह चला रहे हैं.छत्तीसगढ़ की संपदा काे लूटना चाहते हैं.बस्तर में जंगल कट गए, तमनार में जंगल कट गए. षडयंत्र के तहत जलजंगल जमीन काे लूटा जा रहा है. भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही सरगुजा में पेड़ाें की अवैध कटाई हाे गईहसदेव में जंगल कट गए. तमनार में जंगल कट गए.किसी के खिलाफ एफआईआर नहीं हुई. ये छत्तीसगढ़ की संपदा और जल-जंगल जमीन काे बचाने की लड़ाई है.
 
वहीं सरगुजा, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग की सड़काें पर कांग्रेसियाें ने ईडी और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सरगुजा में कांग्रेसी रघुपति राघव गाकर विराेध जताया. बिलासपुर में सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाईओवर के नीचे चक्काजाम किया. पेंड्रा में कांग्रेसियाें ने बारिश के बीच प्रदर्शन किया. दरअसल, 18 जुलाई काे भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल काे भिलाई से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है. ईडी का आराेप है कि शराब घाेटाले की रकम से चैतन्य काे 16.70 कराेड़ रुपए मिले हैं. शराब घाेटाले से मिले ब्लैक मनी काे रियल एस्टेट प्राेजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया.रायपुर की स्पेशल काेर्ट ने चैतन्य काे 22 जुलाई तक एऊ की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है. कवर्धा में कांग्रेस ने एनएच-30 जाम कर दिया. छिरहा चाैक बाईपास पर कांग्रेसियाें ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दाैरान कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस प्रशासन माैके पर तैनात रहा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता काफी देर तक सड़क पर जमे रहे, जिससे आवाजाही में लाेगाें काे 2 घंटे तक परेशानियां हुई.
Powered By Sangraha 9.0