जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भूस्खलनः 5 की माैत

23 Jul 2025 13:46:43
 

JK 
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में साेमवार काे बारिश और भूस्खलन से 5 लाेगाें की माैत हाे गई. मरने वालाें में 5 साल का एक बच्चा भी है.भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में कई लाेग घायल भी हुए हैं. जम्मू के रियासी में वैष्णाे देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर भूस्खलन में 70 साल के तीर्थयात्री की माैत हाे गई, 9 घायल हाे गए. वहीं, हिमाचल के चंबा में घर के ऊपर चट्टान गिरने से नवविवाहित जाेड़े की माैत हाे गई. राज्य की 401 सड़कें बंद हैं. इधर, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कान्हा टाइगर रिजर्व में एक बाघ बाढ़ में बह गया. बंजर नदी में बहते हुए बाघ काे देखा गया. जबलपुर समेत प्रदेश के 12 जिलाें में भारी बारिश का अलर्ट है. माैसम विभाग के अनुसार मंगलवार काे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गाेवा और तेलंगाना में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. बिहार के 27 और राजस्थान के 4 जिलाें में तेज बारिश हाे सकती है. बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में 24 जुलाई के आसपास एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनाें में देश के कई राज्याें में फिर से तेज बारिश हाेने की संभावना है.
Powered By Sangraha 9.0