पुणे स्थित बोरा मल्टीकॉर्प रियलमी के सुपर एजेंट नियुक्त

23 Jul 2025 10:23:48
 
aaa
 
 
 
पुणे, 22 जुलाई (आ. प्र.)

रियलमी के वितरण प्रमुख कपिल बहल ने सोमवार को पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह फोन युवा पीढ़ी के उपभोक्ताओं, कंटेंट क्रिएटर्स और फोटोग्राफी के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, और इस स्मार्टफोन का डिजाइन नई रियलमी 15 सीरीज की एक खासियत होगी.
होटल कोरोनेट में इस अवसर पर रियलमी इंडिया के क्यूब रिसोर्स ऑर्केस्ट्रेटर (केआरओ) प्रमुख संतोष सिंह, रियलमी महाराष्ट्र के जोनल सेल्स मैनेजर मयूर अपूर्वा, बोरा मल्टीकॉर्प के प्रबंध निदेशक प्रशांत बोरा और उपाध्यक्ष अमित सिंह भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर मुंबई के अलावा, पुणे स्थित बोरा मल्टीकॉर्प को शेष महाराष्ट्र के लिए सुपर एजेंट नियुक्त करने की भी घोषणा की गई. बोरा मल्टीकॉर्प के एक अनुभवी व्यवसायी और दूरदर्शी नेता, प्रशांत बोरा ने कहा, हमारा मानना है कि आज के डिजिटल युग में तकनीक का लोकतंत्रीकरण बेहद जशरी है, इसलिए निकट भविष्य में हमारा लक्ष्य रियलमी को महाराष्ट्र राज्य के कोने-कोने तक पहुंचाना होगा.
Powered By Sangraha 9.0