जस्टिस वर्मा केस से चीफ जस्टिस गवई हटे शीघ्र सुनवाई के लिए नई बेंच का गठन हाेगा

24 Jul 2025 14:17:06
 

JUDGE 
 
जस्टिस यशवंत वर्मा के कैश कांड की सुनवाई से चीफ जस्टिस बीआर गवई ने खुद काे अलग कर लिया है. बुधवार काे सुनवाई के दाैरान उन्हाेंने कहा,फ मेरे लिए इस केस की सुनवाई में शामिल हाेना उचित नहीं हाेगा, क्याेंकि मैं पहले भी इसका हिस्सा रहा हूं्. दरअसल, 19 जुलाई जस्टिस वर्मा ने सुप्रीम काेर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसमें उन्हाेंने इन-हाउस कमेटी की रिपाेर्ट और महाभियाेग की सिफारिश रद्द करने की अपील की थी. रिपाेर्ट में घर में कैश मिलने के मामले में जस्टिस वर्मा काे दाेषी ठहराया गया है. सुप्रीम काेर्ट में जस्टिस वर्मा की ओर से सीनियर एडवाेकेट कपिल सिब्बल ने दलील रखी. उन्हाेंने कहा कि इसमें कुछ संवैधानिक मुद्दे हैं. कृपया जल्द से जल्द बेंच गठित करें्. इस पर सुप्रीम काेर्ट ने कहा कि मामले पर सुनवाई के लिए नई बेंच गठित करेंगे. दूसरी तरफ, संसद में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियाेग की कार्यवाही भी शुरू हाे गई है. जस्टिस वर्मा काे हटाने के लिए 152 सांसदाें ने 21 जुलाई काे लाेकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला काे ज्ञापन साैंपा.
 
 
Powered By Sangraha 9.0