रूस का विमान दुर्घटनाग्रस्त: 49 यात्रियाें की माैत

25 Jul 2025 15:16:17
 

Accident 
 
रूस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हाे जाने से उसमें सवार सभी 49 यात्रियाें की माैत हाे गई. उड़ान भरने के कुछ समय बाद संपर्क टूट गया था. विमान घने जंगल में कै्रश हुआ. इस प्लेन में 6 क्रू मेंबर तथा 44 यात्री सवार थे, जाे सभी की माैत हाे गई.हादसे की खबर से पूरे रूस में शाेक की लहर फैल गई. बता दें कि 2025 में केवल 7 महीनाें में 7 बड़े प्लेन हादसे हुए. इसमें 460 लाेगाें की जान चली गई है.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार यात्रियाें में 5 बच्चे भी शामिल थे. बचावकर्मियाें काे टिंडा से लगभग 16 किलाेमीटर दूर एक पहाड़ी पर रूसी यात्री विमान का मलबा मिला है. राॅयटर्स के मुताबिक ये विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में उड़ रहा था. अमूर के गवर्नर वासिली ओरलाेव ने टेलीग्राम पर बताया कि लापता विमान अंगारा एयरलाइंस का है. लाेकल इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि विमान खाबराेवस्क, ब्लागाेवेशचेंस्क हाेते हुए टिंडा जा रहा था.
 
यह चीन की सीमा के पास है. टिंडा पहुंचने से पहले वह रडार से गायब हाे गया और उसका संपर्क टूट गया. इंटरफैक्स की रिपाेर्ट के अनुसार, विमान पहले टिंडा एयरपाेर्ट पर उतरने की काेशिश में नाकामयाब रहा. जब उसने दूसरी बार लैंडिंग की काेशिश की, तभी वह रडार से गायब हाे गया.एक सूत्र के हवाले से बताया कि यह विमान टिंडा एयरपाेर्ट से कुछ किलाेमीटर पहले एक तय चेकपाॅइंट पर भी संपर्क नहीं कर पाया. टिंडा शहर रूस की राजधानी माॅस्काे से करीब 6,600 किलाेमीटर दूर पूर्व में स्थित है. साेवियत संघ ने 1967 में एन-24 विमान काे छाेटे इलाकाें में उड़ने के लिए बनाया था. तब इसमें 32 सीटें हाेती थीं, जाे 450 किमी प्रति घंटे की गति से 400 किलाेमीटर तक उड़ान भरती थी.इसके अलावा यह 4 टन तक का वजन (पेलाेड) ले जा सकती थी.
Powered By Sangraha 9.0