काेलकत्ता का भारतीय संग्रहालय

25 Jul 2025 15:02:41
 
 
 

Kolkata 
काेलकत्ता का भारतीय संग्रहालय एक सर्व श्रेष्ठ संग्रहालय है. इसमें प्राचीन वस्तुएं, युद्धसामग्री, गहने, कंकाल, ममी, जीवाश्म, मुगल चित्र, औषधियां, प्राचीनवस्त्र, आदि का दुर्लभ संग्रह है. इसकी स्थापना डाॅ. नथावियल वालिक नामक डेनमार्क के वनस्पतिशास्त्री ने सन 1814 में की थी. यह एशिया का सबसे पुराना और भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय है.
 
Powered By Sangraha 9.0