भारत-ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड समझाैता

25 Jul 2025 15:20:24
 
 

UK 
भारत-ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड समझाैता हाे गया है. पीएम माेदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टामर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. इससे दाेनाें देशाें में अब कपड़े-जूते सहित कई वस्तुएं सस्ती हाे जाएंगी. इसके अलावा दवाई तथा इले्नट्राॅनिक सामानाें के दाम भी काफी कम हाे जाएंगी.इस माैके पर पीएम माेदी ने कहा-वर्षाें की मेहनत रंग लायी, आज का दिन दाेनाें देशाें के लिए ऐतिहासिक है. 99 प्रतिशत भारतीय वस्तुओं काे टैरिफ में राहत मिलना बहुत बड़ी बात है. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हाे गया है. पीएम माेदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की माैजूदगी में गुरुवार काे लंदन में एग्रीमेंट पर दस्तखत हुए.
 
इसे लेकर दाेनाें देशाें के बीच 3 साल से बातचीत चल रही थी. समझाैते के बाद नेताओं ने एक साझा प्रेस काॅन्फ्रेंस की. इस दाैरान पीएममाेदी ने समझाैते काे ऐतिहासिक बताते हुए खुशी जताई. इस दाैरान उन्हाेंने भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का भी जिक्र किया. उन्हाेंने कहा, जब भारत और यूके मिले और वह भी टेस्ट सीरीज के दाैरान ताे क्रिकेट का जिक्र ताे करना ही हाेगा.दाेनाें देशाें के लिए क्रिकेट एक खेल नहीं है. एक पैशन है. हम दाेनाें देशाें के बीच हाई स्काेरिंग पार्टनरशिप बनाने में जुटे हैं. इस समझाैते से भारत से ब्रिटेन काे हाेने वाले 99% निर्यात पर टैरिफ यानी आयात शुल्क में राहत मिलेगी.इसका मतलब है कि भारत से जाे सामान ब्रिटेन भेजा जाएगा, उस पर लगने वाला टैक्स या ताे बहुत कम हाे जाएगा या पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.
 
वहीं, ब्रिटेन की कंपनियाें के लिए भी यह समझाैता फायदेमंद हाेगा. अब उन्हें भारत में व्हिस्की, कार और दूसरे उत्पाद बेचने में पहले से ज्यादा आसानी हाेगी. भारत इन प्राेडक्ट्स पर टैरिफ काे घटाकर 15% से 3% करेगा.समझाैते से दाेनाें देशाें के बीच व्यापार हर साल करीब 3 लाख कराेड़ रुपए तक बढ़ सकता है. एफटीए का मतलब है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, जिसे हिंदी में मुक्त व्यापार समझाैता कहा जाता है. यह ऐसा समझाैता हाेता है जाे दाे या अधिक देशाें के बीच हाेता है, ताकि वे आपस में सामान और सेवाओं का व्यापार आसानी से कर सकें और उस पर कम टैक्स (ड्यूटी) लगाएं या बिल्कुल टैक्स न लगाएं. इससे दाेनाें देशाें की कंपनियाें काे फायदा हाेता है, क्याेंकि उनका सामान सस्ता हाे जाता है जिससे लाेग ज्यादा खरीदारी करते हैं.
 
Powered By Sangraha 9.0