पुणे रीजन ने रखा 1,31,000 कराेड रुपये के टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य

26 Jul 2025 14:56:46

nbgdb 
विमाननगर, 25 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

देश के विकास के लिए टैक्सपेयर का योगदान बढ रहा है. राष्ट्र की उन्नति में भी टैक्सपेयर की भूमिका महत्वपूर्ण है. पुणे रीजन में भी अब टैक्स पेयर्स की संख्या बढ गई है. आर्थिक वर्ष 2025-26 के लिए पुणे रीजन ने 1 लाख 31 हजार करोड रुपये का टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य रखा है. आर्थिक वर्ष 2024-25 में यह लक्ष्य 1 लाख 21 हजार करोड रुपये था. टैक्सपेयर्स को टैक्स जमा करने के लिए और भी आसानी हो, इसलिए इन्कम टैक्स एक्ट में भी बदलाव की प्रक्रिया शुरू है, यह जानकारी पुणे रीजन के प्रिसिंपल चीफ कमिश्नर ऑफ इन्कम टैक्स कृष्ण मुरारी ने दी. साथ ही उन्होंने इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इन्कम टैक्स दिवस की शुभकामनाएं भी दीं. इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट पुणे रीजन द्वारा, 166 वें इन्कम टैक्स दिवस पर विमानगर में सिम्बायोसिस ऑडिटोरियम में दोपहर 3 बजे, आयोजित कार्यक्रम में कृष्ण मुरारी बोल रहे थे. डायरेक्टर जनरल ऑफ इन्कम टैक्स (इन्वेस्टिगेशन) संदीप प्रधान मंच पर उपस्थित थे. प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ऑफ इन्कम टैक्स कृष्ण मुरारी और डायरेक्टर जनरल ऑफ इन्कम टैक्स(इन्वेस्टिगेशन) संदीप प्रधान के करकमलों द्वारा कार्यक्रम में, टॉप पांच टैक्सपेयर्स को पुष्पगुच्छ, सर्टिफिकेट और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित की गई टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज जैसे स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन, आर्ट और क्विज कॉम्पिटिशन के विजेताआें को भी सम्मानित गिया गया. टॉप पांच टैक्सपेयर्स में बजाज फाइनेंस लि., सीरम इंस्टीट्यूट, महाराष्ट्र नेचुरल गैस लि. और व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स के रुप में प्रज्ञा राठी, मयंक काले को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की अब तक की प्रगति पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई गई. इस कार्यक्रम में विविध केंद्र सरकारी विभागों के अधिकारी भी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ऑफ इन्कम टैक्स कृष्ण मुरारी ने कहा की, पिछले तीन महिनों में ही पुणे विभाग के कर्मचारियों की मेहनत से लंबित ग्रीवेंसेज केसेस का भी निपटारा हुआ है. इसलिए मैं सभी कर्मचारियों को बधाई देता हुं. अंग्रेजो के जमाने से इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट कार्यरत है. इसलिए आज हम 166वां इन्कम टैक्स दिवस मना रहे हैं. लेकिन पुराने इन्कम टैक्स एक्ट में भी समय के अनुसार मॉर्डनाइजेशन स्टेजेस आए. टैक्सपेयर्स को ध्यान में रखते हुए अब इन्कम टैक्स एक्ट मं भी बदलाव की प्रक्रिया शुरू हैं. एक्ट का अंतिम स्वरूप तयार होने के बाद संसद की मंजूरी के बाद लागू होगा. नया एक्ट टैक्सपेयर्स के लिए उपयुक्त होगा. राष्ट्र के निर्माण में टैक्सपेयर्स की भूमिका सबसे अहम रही है. पुणे विभाग द्वारा पिछले वर्ष का टैक्स कलेक्शन का टार्गेट पूरा किया गया है. अब इस वर्ष के लिए 1 लाख 31 हजार करोड रुपयों का टैक्स कलेक्शन का टार्गेट दिया गया है. यह भी टार्गेट हम जरूर पुरा करेंगे. डायरेक्टर जनरल ऑफ इन्कम टैक्स(इन्वेस्टिगेशन) संदीप प्रधान ने कहा कि, हमारे समय में टैक्स कलेक्शन का 1.9 प्रतिशत हिस्सा जीडीपी का था. अब जीपीडी में इन्कम टैक्स कलेक्शन का हिस्सा बढकर 5.6 प्रतिशत तक पहुंचा है. 2035 तक जीडीपी में इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट हिस्सा 7 प्रतिशत तक बढेगा. हमारे कार्यकाल में मॅन्युअली कामकाज होता था. अब कम्प्यूटराइजिंग सिस्टम से काम में भी बदलाव आया है. हमारे सिस्टम को बैंकिंग स्टिस्टम जैसा विकसित किया गया है. अब हमें कैपेसिटी बिल्डिंग पर ध्यान देना होगा. इन्कम टैक्स इन्स्पेक्टर का रोल भी बढने वाला है. केंद्र सरकार के संकल्प को पुरा करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन डीप्टी कमिश्नर तन्मयी देसाई ने किया. स्वागत पर भाषण कमीश्नर ऑफ इन्कम टैक्स(एडमीन,हेडक्वॉर्टर) केयूर पटेल ने दिया. ॲडिशनल कमीश्नर (एडमीन, हेडक्वॉर्डर टीपीएस) शशांक देवगडकर ने धन्यवाद माना.
 
Powered By Sangraha 9.0