पुनीत बालन ग्रुप बनाएगा अध्ययन कक्ष और पुस्तकालय

27 Jul 2025 15:12:02

bfbfbf


शिवाजीनगर, 26 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


पुनीत बालन ग्रुप द्वारा शहर में जरूरतमंद छात्रों के लिए एक सुसज्जित अध्ययन कक्ष और पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा. इससे शहर के जरूरतमंद छात्रों को एक उचित अध्ययन कक्ष और पुस्तकालय उपलब्ध होगा. श्रीमती शोभा रसिकशेठ धारीवाल के नाम पर बनने वाले इस अध्ययन कक्ष और पुस्तकालय का शिलान्यास पुनीत बालन गु्रप के अध्यक्ष पुनीत बालन ने किया. पुणे राज्य में शिक्षा का प्रमुख केंद्र है. राज्य के कोने-कोने से छात्र यहां शिक्षा के लिए आते हैं. हालांकि, कई छात्र अध्ययन कक्षों और पुस्तकालयों की भारी फीस का भुगतान करने में असमर्थ होते हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि ये छात्र भी अच्छी तरह से सीखने और आगे बढ़ने के अपने सपने को साकार कर सकें, पुनीत बालन गु्रप ने पहल की है. उन्होंने पुणे में ऐसे जरूरतमंद छात्रों के लिए एक अध्ययन कक्ष और पुस्तकालय बनाने का निर्णय लिया है. तदनुसार, श्री वृद्धेेशर-सिद्धेेशर मंदिर देवस्थान ट्रस्ट के मंदिर परिसर में 7,500 वर्ग फुट का एक विशाल दो मंजिला अध्ययन कक्ष और पुस्तकालय बनाया जाएगा. इस निर्माण कार्य की आधारशिला पुनीत बालन ने रखी. इस अवसर पर वास्तुकार शिरीष केम्भावी, श्री वृद्धेेशर-सिद्धेेशर मंदिर देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष हनुमंतराव बहिरट-पाटिल, सचिव सुधीर दुर्गे, कोषाध्यक्ष शशिकांत भोसले, ट्रस्टी संजय सातपुते और वृद्धेेशर चौपाटी के लाला गायकवाड़ उपस्थित थे. शिक्षा, खेल, चिकित्सा, आध्यात्मिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में पुनीत बालन ग्रुप का कार्य उल्लेखनीय है. उनके कार्य का दायरा केवल पुणे शहर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह कार्य कश्मीर तक विस्तृत हो गया है. 
 
अध्ययन कक्ष व पुस्तकालय में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा भले ही किसी छात्र की आर्थिक स्थिति खराब हो, उसकी बौद्धिक स्थिति खराब नहीं होती. महाराष्ट्र के दूरदराज के इलाकों से पुणे में शिक्षा के लिए आने वाले जरूरतमंद छात्रों को इस अध्ययन कक्ष और पुस्तकालय में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. हमें अध्ययन कक्ष और पुस्तकालय के माध्यम से इन छात्रों की शैक्षिक यात्रा के पथ पर एक दीप प्रज्वलित करने का अवसर मिला. मेरा मानना है कि इससे ऐसे छात्र तैयार होंगे जो देश और समाज की बेहतर सेवा करेंगे. - पुनीत बालन अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप  
Powered By Sangraha 9.0