अनघा ट्रैप शूटिंग की स्टार बनीं

28 Jul 2025 10:51:33

aaa


 पुणे, 27 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


बालेवाड़ी स्थित शॉटगन शूटिंग रेंज में आयोजित 28वीं एस.जे. कैप्टन एझिकले शूटिंग चैम्पियनशिप में 14 वर्षीय अनघा सचिन कालोखे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही दिन में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए. यह राज्यस्तरीय नवोदित निशानेबाजों की स्पर्धा 26 से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई है, जिसमें पूरे महाराष्ट्र से 80 से अधिक निशानेबाज शामिल हुए हैं.

अनघा मूलतः एक डबल ट्रैप शूटर हैं, लेकिन इस वर्ष उन्होंने ट्रैप शूटिंग श्रेणी में चुनौती स्वीकार की. प्रतियोगिता के दूसरे दिन, उन्होंने युवा महिला, जूनियर महिला और महिला गटों में भाग लेते हुए 36/50 अंक अर्जित किए और तीनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया.

इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अनघा महाराष्ट्र की नंबर 1 ट्रैप शूटर बन गई हैं. अनघा को बालेवाड़ी में प्रशिक्षक हेमंत बालवडकर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण मिल रहा है. उनकी मेहनत, लगन और कौशल ने साबित कर दिया कि कम उम्र में भी बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं. राज्य में शूटिंग खेल को लेकर बढ़ती रुचि के बीच, अनघा का यह प्रदर्शन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित हो रहा है.
Powered By Sangraha 9.0