गाजा जंग में भूख से अब तक 124 लाेगाें की माैत, इनमें 81 बच्चे भी

28 Jul 2025 14:15:59
 
 
Gazha
 
गाजा में इजराइल-हमास जंग काे शुरू हुए 22 महीने हाे चुके हैं. अब तक इस लड़ाई की वजह से 124 लाेग भूख से मारे गए हैं, जिनमें से 81 बच्चे हैं. जुलाई महीने में ही भूख से 40 लाेगाें की माैत हुई, जिनमें 16 बच्चे हैं. गाजा में रिपाेर्टिंग करने वाले पत्रकाराें ने बताया कि वहां 50 ग्राम के बिस्किट के पैकेट की कीमत 750 रुपए है. नकद पैसे निकालने के लिए 45% तक कमीशन देना पड़ता है.हालात इतने खराब हैं कि लाेग नमक खाकर और पानी पीकर काम चला रहे हैं.एक पत्रकार ने बताया कि 21 महीने में मेरा वजन 30 किलाे घट गया है. थकान बनी रहती है और चक्कर आते रहते हैं. दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े नासिर अस्पताल में काम करने वाले एक हेल्थ अधिकारी का कहना है कि गाजा में सभी भुखमरी के संकट से जूझ रहे हैं.
 
कुपाेषण से मरने वाले बच्चाें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.उनका कहना है कि गाजा में जब युद्ध शुरू हुआ ताे अस्पताल से सबसे ज्यादा संख्या हवाई हमलाें में घायल हाेने वाले लाेगाें की हाेती थी, लेकिन अब उनकी जगह कुपाेषण के शिकार बच्चाें ने ले ली है.इजराइली सेना ने पुष्टि की कि उन्हाेंने गाजा में एयर रूट से मदद भेजना शुरू कर दिया है. इससे पहले एक इजराइली सुरक्षा अधिकारी ने शुक्रवार काे काे बताया था कि गाजा में भुखमरी के संकट पर बढ़ती अंतरराष्ट्रीय आलाेचना के बीच इजराइल विदेशी देशाें काे गाजा में एयर रूट से मदद भेजने की इजाजत देगा.
Powered By Sangraha 9.0