त्वचा काे खूबसूरत बना देता है काॅफी और नारियल तेल का लेप

28 Jul 2025 14:28:00
 

Health 
 
काॅफी और नारियल तेल काे समान मात्रा में मिलाएं. इसे मफीन बनाने वाले माेल्ड या छाेटी कटाेरी में डालें. कुछ घंटाें के लिए इसे फ्रिजर में रख दें. आपका ए्नसफाेलिएटिंग बार तैयार है. नहाते समय स्क्रबर की तरह इसका इस्तेमाल करें. इसमें माैजूद नारियल तेल रूखी त्वचा काे पाेषण देगा.सेल्यूलाइड से लड़ने में कैफीन काफी असरदार है, लेकिन इसके लिए पाउडर काॅफी की जगह ग्राउंड काॅफी इस्तेमाल करना अच्छा हाेगा. आधा कप काॅफी इस्तेमाल करना अच्छा हाेगा. आधा कप काॅफी में 3 चम्मच बाॅडी ऑइल और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं. अब इसे स्क्रब की तरह थाईज हिप्स जैसे सेल्यूलाइड अफे्नटेड एरिया पर लगाएं.हफ्ते में 3 बार इसका इस्तेमाल करने से अच्छे नतीजे मिलेंगे.राेजाना अपने चेहरे पर सूजन के साथ उठती हैं ताे काॅफी से मिलेगा इलाज. ब्लैक काॅफी काे आइस ्नयूब ट्रे में फ्रीज करें और सुबह उठते ही इसे फेस और आंखाें पर लगाएं.ये आपके चेहरे की पफनेस काे कम करेगा और ब्लड सर्कूलेशन काे बेहतर बनाएगा यानी आपकाे हर राेज मिलेगा खूबसूरत चेहरा.
Powered By Sangraha 9.0