दिल्ली का लाेधी उद्यान

28 Jul 2025 14:26:55
 
 

Lodhi 
 
लाेधी उद्यान दिल्ली शहर के दक्षिणी मध्य इलाके में बना सुंदर उद्यान है. यह सफदरजंग के मकबरे से 1 किलाेमीटर पूर्व में लाेधी मार्ग पर स्थित है. पहले ब्रिटिशकाल में इस बाग का नाम लेडी विलिंगटन पार्क था. उद्यान के बीच में लाेधी वंश के मकबरे हैं तथा उद्यान में फव्वारे, तालाब और जाेगिंग ट्रैक भी बने हैं. यह उद्यान लगभग 90 एकड़ में बना है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0