लाड़ली बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के प्रयास

28 Jul 2025 11:45:33


aaaa


 शुक्रवार पेठ, 27 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

हर महिला को उसकी मेहनत का श्रेय मिलना चाहिए. लाड़ली बहनों का मानदेय कभी बंद नहीं होगा. सरकार यह जशर देखेगी कि जिन महिलाओं को यह नहीं मिला, उनके लिए अन्य योजनाएं कैसे लागू की जा सकती हैं. लाडली बहनों को हम आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे, ऐसे विचार विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे ने व्यक्त किए. वह मंडई म्हसोबा ट्रस्ट के भूषण पुरस्कार वितरण के अवसर पर बोल रही थीं. मंडई ट्रस्ट द्वारा मंडई के बुरुड आली में अखिल म्हसोबा उत्सव ‌‘म्हसोबा उत्सव‌’ का आयोजन किया गया. इस वर्ष के भूषण पुरस्कार शनिवार (26 जुलाई) को प्रदान किए गए. इस वर्ष का व्यापार भूषण पुरस्कार चितले बंधु के निदेशक संजय चितले को दिया गया.

वहीं आर. डी. डेवलपर्स के निदेशक नीलेश भिंताडे को उद्योग भूषण पुरस्कार, वरिष्ठ अभिनेत्री सविता मालपेकर को कला भूषण पुरस्कार, प्रसिद्ध गायक श्रीनिवास भीमसेन जोशी को संगीत भूषण पुरस्कार, श्री ज्ञानेेशर महाराज संस्थान (आलंदी) के मुख्य ट्रस्टी योगी निरंजननाथ को धार्मिक भूषण पुरस्कार और दै. ‌‘आज का आनंद‌’ के संपादक आनंद अग्रवाल को पत्रकारिता भूषण पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में सद्गुरु बालूमामा देवालय (आदमापुर) की कार्यकारी अध्यक्ष रागिनी खड़के को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विधायक विजय शिवतारे, विधायक हेमन्त रासने, पूर्व नगरसेवक गणेश बिड़कर, लेखक शरद तांदले, ट्रस्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल सूर्यवंशी, ट्रस्ट उपाध्यक्ष निवृत्ति जाधव आदि उपस्थित थे. विजय शिवतारे ने कहा, महिलाएं वेिश की उद्धारक हैं.

यदि एक महिला सुशिक्षित होती है, तो पूरा घर सुधरता है. यदि सभी लोग अपने घर को व्यवस्थित रखें, अनुशासन और संस्कार सिखाएं, तो समाज निश्चित रूप से समृद्ध होगा. पुरस्कार स्वीकार करने के बाद बोलते हुए, श्रीनिवास जोशी ने मंडई परिसर की यादें साझा कीं. उन्होंने कहा, मंडई से बचपन से ही यादें जुड़ी हुई हैं. इस भूमि में जिज्ञासा और विद्वता की महान परंपरा रही है.इस महोत्सव को वेंकीज ग्रुप के निदेशक बालाजी राव और माणिकचंद ग्रुप के अध्यक्ष प्रकाश धारीवाल का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. निवृत्ति जाधव ने परिचय दिया.
Powered By Sangraha 9.0