वाशी के काॅलेज में मराठी बाेलने पर युवक काे पीटा

28 Jul 2025 14:37:27
 

Pawar 
 
मराठी काे लेकर विवाद अब काॅलेज तक पहुंच गया है. वाशी स्थित एक काॅलेज के बाहर मराठी में बात करने पर एक मराठी छात्र की परप्रांतीय युवकाें ने पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक, वाशी के एक काॅलेज के बाहर सूरज पवार नामक छात्र और फैजान नाइक के बीच मराठी बाेलने काे लेकर बहस शुरू हुई. सूरज पवार मराठी में बात कर रहा था, जिस पर फैजान नाइक ने उसे धमकी दी कि मराठी मत बाेल. उसने अपने तीन साथियाें काे काॅलेज के बाहर बुला लिया. इसके बाद फैजान ने सूरज पवार पर हाॅकी स्टिक से हमला कर दिया, जबकि उसके साथियाें ने उसे लातघूंसाें से पीटा. इस हमले में घायल हुए सूरज पवार का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस पूरे मामले में वाशी पुलिस स्टेशन में फैजान नाइक और उसके तीन साथियाें के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0