बैंकाॅक में शूटर की फायरिंग से 6 की माैत

29 Jul 2025 15:12:45
 
 
Bankok
 
थाईलैंड की राजधानी बैंकाॅक के एक फूड मार्केट में 61 वर्षीय शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर कम से कम छह लाेगाें की हत्या कर दी. इसके बाद हमलावर ने खुद काे भी गाेली मार ली.फायरिंग में 3 लाेग घायल भी हुए हैं.घटना साेमवार काे बैंकाॅक के मशहूर ऑर टाॅ काॅर मार्केट में हुई.यह पर्यटकाें के बीच काफी लाेकप्रिय है. पुलिस के मुताबिक हमलावर की पहचान मिस्टर नाेई के नाम से हुई है. वह माैके पर ही मृत पाया गया. बैंकाॅक के बंग सू जिले के डिप्टी पुलिस चीफ वाेरापत सुकथाई ने बताया कि फिलहाल इसे मास शूटिंग माना जा रहा है. हमलावर की मंशा की जांच हाे रही है.
 
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस गाेलीबारी का थाईलैंड-कंबाेडिया सीमा पर चल रही झड़पाें से काेई संबंध है. ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में 10 जून काे एक हाई स्कूल में फायरिंग की घटना हुई थी.इसमें 10 लाेग मारे गए थे, जबकि 28 घायल हुए थे. ऑस्ट्रियाई मीडिया रिपाेर्टाें के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे बाेर्ग ड्रेयर्सचुटजेनगैस हाई स्कूल के अंदर गाेलियाें की आवाजें सुनी गईं.इसके तुरंत बाद पुलिस माैके पर पहुंची.संदिग्ध इसी स्कूल का पूर्व छात्र था.बाद में उसने खुद काे गाेली मारकर जान ले ली. स्कूल के बाथरूम में उसकी बाॅडी मिलने की भी खबर है.
Powered By Sangraha 9.0