पुनाखा द्जाेंग, भूटान का एक भव्य और ऐतिहासिक किला और मठ है, जाे माे चू और पाे चू नदियाें के संगम पर स्थित है. पारंपरिक भूटानी वास्तुकला में बना, यह किला सफेद दीवाराें, लाल छताें और लकड़ी की खूबसूरत न्नकाशी से बना हुआ है. यह भूटान का एक धार्मिक और प्रशासनिक केंद्र रहा है.