महावितरण ‌‘रेडियो सिटी बिजनेसटाइटन्स अवॉर्ड‌’ से सम्मानित

29 Jul 2025 12:05:19

aaa



 पुणे, 28 जुलाई (आ.प्र.)


महावितरण को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए शनिवार (26 जुलाई) को फुकेत (थाईलैंड) में रेडियो सिटी बिजनेस टाइटन्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्रा ने इस सम्मान के लिए महावितरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी. भविष्य में विकसित भारत और एक मजबूत अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को बढ़ावा देने वाली लगभग 150 निजी कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निदेशकों और प्रतिनिधियों के लिए फुकेट में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया.

इस सम्मेलन में, महावितरण को यह पुरस्कार वरिष्ठ अभिनेता बोमन ईरानी द्वारा प्रदान किया गया. महावितरण के निदेशक (मानव संसाधन) राजेंद्र पवार और विशेष कार्य अधिकारी मंगेश कोहाट ने पुरस्कार का स्वीकार किया. मुख्यमंत्री एवं ऊर्जामंत्री देवेंद्र फडणवीस और ऊर्जा राज्यमंत्री मेघना साकोरे बोर्डिकर के मार्गदर्शन में, साथ ही अतिरिक्त मुख्य सचिव आभा शुक्ला और महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र के नेतृत्व में, इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन जारी है.


 अब तक महाराष्ट्र में 2,42,714 घरेलू उपभोक्ताओं की छतों पर 919 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाएं चालू की जा चुकी हैं. अब तक इस योजना में भाग लेने वाले उपभोक्ताओं को 1,685 करोड़ 42 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है. महावितरण को इस उल्लेखनीय राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया, जो देश में दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है.
Powered By Sangraha 9.0