विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने सत्तारूढ़ दलाें के भ्रष्ट, असंवेदनशील और कलंकित मंत्रियाें और विधायकाें काे तत्काल बर्खास्त करने की राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मांग की है. ठाकरे गुट के नेताओं ने साेमवार काे राज्यपाल से मुलाकात की और इस मांग का एक ज्ञापन साैंपा. उन्हाेंने कहा कि अगर उनसे न्याय नहीं मिला, ताे हम जनता की अदालत में जाएंगे.इस संबंध में, विपक्ष के नेता कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की है. राज्य के मंत्री भ्रष्ट आचरण कर रहे हैं. साथ ही, विधानसभा में विधायकाें का व्यवहार भी कलंकित करने वाला है.कृषि मंत्री माणिकराव काेकाटे ने किसानाें के बारे में अनुचित टिप्पणी की थी.
वहीं मंत्री लाेकतंत्र के मंदिर में रमी खेलते पाए गए.दूसरी ओर, गृह राज्य मंत्री याेगेश कदम की मां के नाम पर बने बार में 22 बार गर्ल्स पकड़ी गई हैं. राज्य के गृह राज्य मंत्री अनैतिक रूप से डांस बार चला रहे हैं. उनकी अपनी पुलिस उन्हें पकड़ती है.फिर भी, मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के रवैये परसवाल उठ रहा है.सभी के इस्तीफे की मांग : सुषमा अंधारे महायुति में मंत्री संजय शिरसाट, माणिकराव काेकाटे, नीतेश राणे, याेगेश कदम और गिरीश महाजन के मामले में हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और उनके समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. इतना ही नहीं, हमने उन्हें एक पेन ड्राइव भी दी है.