कांवड़ियाें का ट्रक पलटा: 3 की माैत

03 Jul 2025 16:28:36
 
 

Accident 
 
उत्तराखंड के टिहरी जिले में ऋषिकेशगंगाेत्री हाइवे पर बुधवार सुबह कांवड़ियाें का ट्रक पलट जाने से 3 लाेगाें की माैत हाे गई.जाजल और फकाेट के बीच कांवड़ यात्रियाें से भरा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में तीन कांवड़ियाें की माैत हाे गई. वहीं, ट्रक में सवार 16 तीर्थयात्रियाें के घायल हाेने की सूचना है. हादसे के समय ट्रक में कुल 19 कांवड़ यात्री सवार थे. वे ऋषिकेश से गंगाेत्री की ओर यात्रा कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम माैके पर पहुंची.घायलाें काे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर संज्ञान लिया है
 
अधिकारियाें काे निर्देश जारी किए हैं. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि एक यात्री की माैके पर ही माैत हाे गई,जबकि दाे अन्य शव ट्रक के नीचे दबे मिले.घायलाें में चार की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है. आठ घायलाें का इलाज नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जबकि एक का फकाेट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया.पुलिस और स्थानीय लाेगाें की मदद से ट्रक के नीचे दबेयात्रियाें काे निकाला गया.108 एम्बुलेंस सेवा की सहायता से घायलाें काे नजदीकी अस्पतालाें में पहुंचाया गया.
Powered By Sangraha 9.0