कमरदर्द से बच सकते हैं कमरदर्द क्यों हाेता है

03 Jul 2025 16:38:27
 

Health 
 
 अ्नसर शरीर भारी हाेने पर कमर दर्द हाे जाता है.
 जल्दी-जल्दी सीढ़ी चढ़ना-उतरना भी कमरदर्द काे बढ़ावा देता है.
 भारी वजन उठाने से भी कमर में दर्द हाे जाता है.
 अधिक देर तक खड़े रह कर काम करने से भी कमरदर्द हाेता है.
 झुककर काम करने से मांसपेशियाें पर अधिक दबाव पड़ता है जिससे कमरदर्द की परेशानी का सामना करना पड़ता है.
 रीढ़ की हड्डी में सूजन हाेने पर भी कमर दर्द हाेता है.
 कामकाजी लाेगाें की कुर्सी यदि आरामदायक नहीं है ताे भी कमर दर्द हाे जाता है.
 
बचाव
 
 सीढ़ियाें पर आराम से उतरें चढ़ें.
 अकेले अधिक वजन न उठायें, किसी दूसरे की मदद लें.
 यदि आप का शरीर भारी है ताे अपना वजन कम करने का प्रयास करें.
 पतले रुई के गद्दे पर या माेटी दरी बिछाकर सख्त सपाट जगह पर साेयें.
 लगातार खड़े हाेकर काम न करें.बीच-बीच में कुछ टहलें या बैठकर काम करें.
 काम करने की कुर्सी-मेज आरामदायक हाेने चाहिये. कुर्सी और मेज की ऊंचाई में अंतर उचित हाेना चाहिए.
 कुर्सी पर बैठते समय कुर्सी का पूरा सहारा लेकर बैठें.
 पैराें के नीचे छाेटा स्टूल रखें. पैर अधिक समय तक लटकाकर न रखें.
 शीत ऋतु में कमर काे उचित गर्म वस्त्राें से ढककर रखें.
Powered By Sangraha 9.0