ट्रांसपाेर्टराें की हड़ताल से राज्य में च्नका जाम

03 Jul 2025 16:18:44
 
 

andolan 
 
ट्रांसपाेर्टराें की अनिश्चितकालीन हड़ताल से राज्यभर में च्नका जाम मंगलवार रात्रि से शुरू हाे गया. हजाराें ट्रकाें के पहिए थम गए. हड़ताल के चलते आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई भी प्रभावित हाे रही है. ई-चालान के चलते भारी जुर्माने काेलेकर ट्रांसपाेर्टराें में जबर्दस्त गुस्सा है.ट्रांसपाेर्टराें ने जबरन वसूली तथा अन्यायकारक ई-चालान रद्द करने की मांग सरकार से की है. ट्रांसपाेर्टराें ने कहा- सीएम द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने तक हड़ताल जारी रहेगा. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार हड़ताल की वजह से कई बाजाराें में माल नहीं पहुंच पाया है. अनुमान है कि अगले एक से दाे दिनाें में खरीद-बिक्री पर इसका असर दिखने लगेगा. इस हड़ताल में पुणे शहर के निजी बस चालकाें ने कल से हड़ताल में शामिल हाेने का फैसला किया है. पुणे समेत राज्य भर में विभिन्न मांगाें काे लेकर माल ट्रांसपाेर्टर संगठनाें द्वारा आहूत विराेध प्रदर्शन काे बुधवार (2 जुलाई) काे शहर और उसके आसपास के इलाकाें में अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
 
किसानाें की कृषि उपज काे नुकसान से बचाने के लिए पहले दिन कृषि माल परिवहन करने वाले वाहनाें काे विराेध प्रदर्शन से छूट दी गई थी.महाराष्ट्र राज्य वाहन चालक-मालिक प्रतिनिधि महासंघ के अध्यक्ष डाॅ. बाबा शिंदे ने बताया हालांकि, ये वाहन 3 जुलाई से विराेध प्रदर्शन में शामिल हाेंगे. ट्रांसपाेर्टराें के मुद्दे काे लेकर बुधवार काे मंत्रालय में बैठक हुई.इसमें राज्य के ट्रांसपाेर्टर संगठन माैजूद थे. हालांकि राज्य सरकार की ओर से लिखित में काेई ठाेस निर्णय नहीं दिया गया है.भी ट्रांसपाेर्ट संगठनाें की ओर से डाॅ. बाबा शिंदे ने कहा कि जब तक सरकार लिखित में पत्र जारी नहीं करती कि पिछले ई-चालान का जुर्माना माफ कर दिया जाएगा, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा.
 
माल ट्रांसपाेर्टर संगठनाें ने यातायात पुलिस द्वारा जबरन जुर्माना वसूली पर तत्काल राेक लगाने, पूर्व में लगाए गए जुर्माने माफ करने, क्लीनर की अनिवार्यता समाप्त करने, व्यवसायिक वाहनाें के प्रवेश प्रतिबंध व समय में ढील देने, ई-चालान संबंधी शिकायताें पर ध्यान देने जैसी विभिन्न मांगाें काे लेकर विराेध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. विराेध प्रदर्शन के पहले दिन बड़ी संख्या में टेंपाे और ट्रक चालकाें ने विराेध प्रदर्शन में भाग लिया. हालांकि, पहले से लाेड किए गए वाहनाें में माल उतार दिया गया. अब नए वाहनाें में माल की लाेडिंग बंद कर दी गई है. बुधवार देर रात से अनाज, दूध, सब्जियां, फूल और दवाइयाें का परिवहन करने वाले वाहन विराेध प्रदर्शन में भाग लेंगे. इसलिए, यदि विराेध इसी तरह जारी रहा, ताे मार्केट यार्ड के व्यापारियाें ने संभावना जताई है कि अगले दाे दिनाें में खाद्यान्न के साथ-साथ सब्जियाें की भी कमी हाे सकती है. चूंकि इस विराेध प्रदर्शन में टेंपाे चालकाें ने भी भाग लिया, इसलिए पुणे के टिम्बर मार्केट में शांति देखी गई.
 
Powered By Sangraha 9.0