अहमदाबाद में ट्रक के नीचे आकर युवक द्वारा सुसाइड

03 Jul 2025 16:32:40
 
 

death 
 
अहमदाबाद के निकाेल इलाके में एक युवक ने ट्रक के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. अज्ञात युवक ने एक खड़ा ट्रक देखा था. इसके बाद वह ट्रक के स्टार्ट हाेने का इंतजार करने लगा और जैसे ही ट्रक स्टार्ट हुआ, वह ट्रक के टायर के नीचे लेट गया. जैसे ही ट्रक स्टार्ट हुआ, वह उसके नीचे लेट गया. ट्रक युवक के ऊपर से गुजरने के बाद घटनास्थल पर ही तीन सेकंड के भीतर उसकी माैत हाे गई.जानकारी के अनुसार, निकाेल इलाके में पाम हाेटल के पास एक व्यक्ति ने आज सुबह पाैने सात बजे आत्महत्या कर ली. सुसाइड की वजह साफ नहीं है. ओढव थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Powered By Sangraha 9.0