धर्मवीर मीणा ने पश्चिम रेलवे के जीएम का अतिरिक्त कार्यभार संभाला

03 Jul 2025 13:36:36
 
bfbf 
मुंबई, 2 जुलाई (वि.प्र.)

मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री धर्मवीर मीणा ने मंगलवार, 1 जुलाई, 2025 को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया है. भारतीय रेल सिगनल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसएसई) के 1988 बैच के अधिकारी मीणा ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बी.ई. की डिग्री हासिल की है और कानून में मास्टर्स भी हैं. उन्होंने मार्च 1990 में रेलवे सेवा में प्रवेश किया और दक्षिण पूर्व रेलवे, पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे और मध्य रेल में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. अपने करियर के दौरान, मीणा ने चुनौतीपूर्ण सिगनलिंग परियोजनाओं और विभिन्न मल्टीट्रैकिंग व सुरक्षा संबंधी कार्यों को रिकॉर्ड समय में पूरा करने के लिए जाने जाते हैं. पश्चिम रेलवे में उन्होंने प्रणालियों की वेिशसनीयता में सुधार, सिगनलिंग प्रतिष्ठानों और दोहरीकरण परियोजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके अथक प्रयासों से प्रति सप्ताह एक से अधिक इंस्टॉलेशन चालू किए गए, जिससे गतिशीलता और थ्रूपुट में वृद्धि हुई. पश्चिम मध्य रेलवे में प्रमुख मुख्य सिगनलिंग एवं दूरसंचार इंजीनियर (पीसीएसटीई) के रूप में, उन्होंने 548 किलोमीटर तक कवच कार्यों और 994 मार्गों वाले न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) के मेगा यार्ड में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) सहित कई बड़े कार्यों को सफलतापूर्वक स्थापित किया. मध्य रेल के पीसीएसटीई के रूप में, उनके कार्यकाल में रिकॉर्ड 88 सिगनलिंग और संबंधित प्रतिष्ठान 126 दिनों के भीतर पूरे किए गए, जिसमें सीएसएमटी में ईआई और स्वचालित ब्लॉक सिगनलिंग शामिल हैं. उनके नेतृत्व में मध्य रेल पूरे क्षेत्रीय नेटवर्क के लिए कवच को लागू करने वाला भारतीय रेल का पहला जोन बन गया है.
Powered By Sangraha 9.0