मुंबई में हाॅकी काे नया जीवन मिला : राठाैड़

03 Jul 2025 16:36:51
 
 

hockey 
मुंबई के चर्चगेट स्थित प्रतिष्ठित एमएचएएल हाॅकी ग्राउंड काे सच में एक नया जीवन मिल गया है. महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में मुंबई हाॅकी एसाेसिएशन लिमिटेड (एमएचएएल) काे लंबे समय से प्रतीक्षित लीज एक्सटेंशन प्रदान किया है, जिससे शहर की हाॅकी संस्कृति काे पुनर्जीवित करने पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है.लीज शर्ताें के हिस्से के रूप में, एमएचएएल ने साइट पर एक अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी अकादमी स्थापित करने की याेजना बनाई है, जिसके बारे में अधिकारियाें का मानना है कि यह शहर की गाैरवशाली हाॅकी विरासत काे पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.एमएचएएल के महासचिव राम सिंह राठाैड़ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा-यह लीज एक्सटेंशन की शर्ताें में से एक था ही, हमने इस मैदान काे बचाने के लिए 21 साल से अधिक समय तक कानूनी लड़ाई लड़ी.अब जब लीज सुरक्षित हाे गई है, ताे हम भविष्य के लिए निर्माण शुरू कर सकते हैं.
 
उन्हाेंने कहा-अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी अकादमी जमीनी तर पर विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसकी शुरुआत 12 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियाें और उससे अधिक उम्र के खिलाड़ियाें के लिए प्रतिभा खाेज से हाेगी, जाे पूरे भारत के युवा एथलीटाें के लिए खुली हाेगी. इस सुविधा में एक आवासीय भवन, एक मेस, एक आधुनिक व्यायामशाला और उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण वातावरण के लिए आवश्यक अन्य सुविधाएं भी शामिल हाेंगी. राठाैड़ ने खिलाड़ियाें के विकास के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकाेण की आवश्यकता पर जाेर देते हुए कहा, हमें परिणाम नहीं मिलते क्याेंकि हम जमीनी स्तर पर काम नहीं करते, आधुनिक हाॅकी में, खिलाड़ी केवल मैदान पर नहीं बनते बल्कि उन्हें प्रयाेगशालाओं में आकार दिया जाता है. हम एक ऐसी प्रणाली बना रहे हैं जाे प्रतिभा काे जल्दी पहचानती है और उसे ठीक से पाेषित करती है.एमएचएएल के अध्यक्ष मंघा सिंह बख्शी ने कहा कि पुनर्विकास याेजना में 5,000 लाेगाें की क्षमता वाला एक नया स्टेडियम बनाना भी शामिल है. बक्शी ने कहा, हमारा लक्ष्य देश के सर्वश्रेष्ठ हाॅकी स्टेडियमाें में से एक बनाना है.
Powered By Sangraha 9.0