किसान खुद खेत जाेतने काे मजबूर

03 Jul 2025 16:12:04
 
 

kisan 
राज्य सरकार किसानाें काे आत्मनिर्भर बनाने के कई दावे कर रही है, लेकिन यह तस्वीर इन दावाें की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रही है. बैल की जगह इसमें 65 वर्षीय किसान अंबादास पवार और उनकी पत्नी शांताबाई पवार कंधे पर हल रखकर खेत जाेतते नजर आ रहे हैं, क्याेंकि उनके पास बैल नहीं हैं. मजदूरी ,ट्रैक्टर खर्च से बुवाई नहीं कर सकते, बैलगाड़ी भी नहीं खरीद सकते. 1 जुलाई काे राज्य में कृषि दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर किसानाें काे नई तकनीक उपलब्ध कराने के मुद्दे पर चर्चा की गई. लेकिन यह तस्वीर राज्य में किसानाें की दयनीय स्थिति काे बयां करती दिख रही है. यह तस्वीर लातूर के अहमदपुर तालुका के हडाेल्टी गांव की है. किसान ने कहा - सरकार काे हमारा कर्ज माफ करना चाहिए और खाद-बीज की व्यवस्था करनी चाहिए.
 
Powered By Sangraha 9.0