विम्बलडन के पहले ही दाैर में गाॅफ और ज्वेरेव बाहर

03 Jul 2025 16:27:16
 

tennis 
 
नाेवाक जाेकाेविच ने पेट की समस्या के बावजूद 4 सेट तक चले मैच में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दाैर में जगह बनाई. हालांकि, पहले ही दाैर में दाे बड़े उलटफेर देखने काे मिले. 3 बार ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट और तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव और महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त काेकाे गाॅफ पहले दाैर में बाहर हाे गए.वहीं, दाे बार की चैंपियन पेत्रा क्विताेवा ने यहां अमेरिका की ऐमा नवाराे के खिलाफ हार के साथ अपने पसंदीदा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट विंबलडन काे अलविदा कहा.
जाेकाेविच काे पहले दाैर के मैच में पेट की समस्या के कारण दाे बार डाॅक्टर की मदद लेनी पड़ी लेकिन आखिर में वह एलेक्जेंडर मुलर काे 6-1, 6-7 (7), 6-2, 6-2 से हराने में सफल रहे.
 
रिकाॅर्ड 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने बाद में कहा, मैं 45 मिनट तक पेट की समस्या से परेशान रहा लेकिन डाॅक्टराें की चमत्कारिक गाेलियाें से मैं अपनी ऊर्जा वापस पाने में सफल रहा. ज्वेरेव काे पहले दाैर में 72वीं रैंकिंग वाले आर्थर रिंडरक्नेच से पांच सेटाें में चार घंटे 40 मिनट में 7-6 (3), 6-7 (8), 6-3, 6-7 (5), 6-4से हार का सामना करना पड़ा. रिंडरक्नेच का ऑल इंग्लैंड क्लब में 1-4 का करियर रिकाॅर्ड था और वह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटाें में 18 बार तीसरे दाैर से आगे नहीं बढ़ पाए हैं.पिछले साल विंबलडन और इस साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनलिस्ट रहे सातवें नंबर के खिलाड़ी लाेरेंजाे मुसेट्टी भी पहले दाैर से आगे नहीं बढ़ पाए. उन्हें निकाेलाेज बेसिलशविली ने बाहर का रास्ता दिखाया.
 
दुनिया में 126वें नंबर के खिलाड़ी और यहां क्वालिफायर बेसिलशविली अपने पिछले 31 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटाें में केवल एक बार चाैथे दाैर तक पहुंच पाए हैं.विंबलडन में मंगलवार काे उलटफेर का दाैर जारी रहा तथा महिला एकल में खिताब की प्रबल दावेदार गाॅफ भी पहले दाैर से आगे नहीं बढ़ पाई. उन्हें दयाना यास्त्रेम्स्का ने 7-6 (3), 6-1 से हराया. इस तरह से विंबलडन में पहले दाे दिन में 23 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी (13 पुरुष और 10 महिला) दूसरे दाैर में पहुंचने में असफल रहे। दूसरे दिन बाहर हाेने वाले वरीयता प्राप्त पुरुष खिलाड़ियाें में 18वें नंबर के उगाे हम्बर्ट, 27वें नंबर के डेनिस शापाेवालाेव, 28वें नंबर के अलेक्जेंडर बुब्लिक और 30वें नंबर के एलेक्स मिशेलसन शामिल थे.
Powered By Sangraha 9.0