ग्लाेबल वार्मिंग से दुनिया में नए राेगजनक उभर रहे हैं और मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन रहे हैं. वैज्ञानिकाें ने एस्परजिलस नामक फंगस के बढ़ते प्रसार के बारे में चिंता जताई है. इस फंगस के फैलने में जलवायु परिवर्तन और गर्म तापमान की मदद भी शामिल है. इस प्रकार की फफूंद लाेगाें, पाैधाें और जानवराें में गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न कर सकती है और कुछ मामलाें में मृत्यु का कारण भी बन सकती है. एक नए अध्ययन में ब्रिटेन के शाेधकर्ताओं ने दुनिया में फंगस के विस्तार का माॅडल बनाकर दिखाया है कि फंगस की तीन प्रजातियां, एस्परजिलस फ्यूमिगेटस, एस्परजिलस फ्लेवस और एस्परजिलस नाइजर अगले 70-80 वर्षाें में उत्तर की ओर फैलेंगी. शाेधकर्ताओं ने फंगस के माैजूदा आवासाें और वार्मिंग की भविष्यवाणी करने वाले जलवायु माॅडल का अध्ययन करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है.
ब्रिटेन के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के पर्यावरण वैज्ञानिक नाॅर्मन वैन रिजन का कहना है कि आर्द्रता और चरम माैसम की घटनाओं जैसे पर्यावरणीय कारकाें में परिवर्तन, आवासाें काे बदल देंगे और फंगस के अनुकूलन और प्रसार काे बढ़ावा देंगे. वायरस और दूसरे राेगजनक परजीवियाें की तुलना में फंगस पर अपेक्षाकृत कम शाेध किया गया है, लेकिन ताजा अध्ययन दिखाते हैं कि भविष्य में फंगस राेगजनकाें का दुनिया के अधिकांश क्षेत्राें पर प्रभाव पड़ने की संभावना है.गंभीर जलवायु परिवर्तन के परिदृश्य के तहत, यूराेप में एस्परजिलस फ्यूमिगेटस का प्रसार 15 वर्षाें में 77.5 प्रतिशत बढ़ सकता है, जिससे 90 लाख और लाेगाें काे संक्रमण का खतरा हाे सकता है. एस्परजिलस फ्लेवस जाे गर्म क्षेत्राें काे तरजीह देता है, यूराेप में 16 प्रतिशत तक प्रसारित हाे सकता है, जिससे अतिर्नित 10 लाख लाेग जाेखिम में पड़ सकते हैं.
शाेधकर्ता नए क्षेत्राें में फैलने वाले संक्रमण से चिंतित हैं. इस तरह के फंगस संक्रमण कमजाेर लाेगाें, विशेष रूप से कमजाेर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लाेगाें काे ज्यादा परेशान करेंगे.इस बात की अधिक संभावना है कि नई जगहाें पर फंगस की प्रजातियाें के अनुकूलन बाद स्वस्थ व्यक्तियाें में भी संक्रमण के मामले बढ़ जाएंगे.शाेधकर्ताओं का कहना है कि मानव संक्रमणाें के अलावा और भी बातें चिंताजनक हैं. फंगस के प्रकाेप से फसलें नष्ट हाे सकती हैं, जिससे जलवायु परिवर्तन के परिदृश्य में दुनिया की आबादी का पेट भरने की चुनाैतियाें में वृद्धि हाे सकती है. शाेधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में लिखा है कि एशिया, यूराेप और दुनिया के दूसरे हिस्साें में एस्परजिलस फंगस के साथ मानव संपर्क में वृद्धि की संभावना आने वाले समय में सार्वजनिक स्वास्थ्य का बाेझ बढ़ा सकती है और फसल सुरक्षा परिदृश्य काे बदल सकती है. एस्परजिलस के अलावा एक और फंगस, कैंडिडा ऑरिस भी वैज्ञानिकाें के लिए चिंता का विषय रही है.
महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनने में सक्षम यह फंगस भी दुनिया के गर्म हाेने के साथ-साथ नए क्षेत्राें में फैल रही है, और अन्य प्रजातियाें के भी इसका अनुसरण करने की संभावना है.इन फंगस प्रजातियाें का एक दूसरा पहलू भी है. पर्यावरण संतुलन में उनकी खास भूमिका है. वह पारिस्थितिकी तंत्र काे लाभ पहुंचाती हैं, जिसमें कार्बन परिवर्तन के कारण हाेने वाले बदलावाें पर गाैर करते समय इन सभी बाताें पर भी विचार करने की आवश्यकता पड़ेगी. वैज्ञानिकाें का कहना है कि फंगस राेगजनकाें के प्रभावाें काे कम करने के लिए उनके बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ प्रभावी चिकित्सीय उपचार विकसित करना भी जरूरी हाेगा. इस बीच, संक्रामक राेग विशेषज्ञाें ने चेतावनी दी है कि खेती में नए फफूंदनाशक रसायनाें के व्यापक उपयाेग से मनुष्याें और जानवराें में फंगल संक्रमण के उपचाराें के खिलाफ प्रतिराेध बढ़ सकता है.
एक नए अध्ययन में कृषि में उपयाेग किए जाने वाले फफूंदनाशक काे मनुष्याें और जानवराें दाेनाें में फफूंदराेधी दवाओं के खिलाफ प्रतिराेध में वृद्धि से जाेड़ा गया है.कैलिफाेर्निया यूनिवर्सिटी के संक्रामक राेग विशेषज्ञ, डाॅ.जाॅर्ज थाॅम्पसन और डाॅ. एंजेल देसाई ने चेतावनी दी है कि हानिकारक फफूंद काे मारने के लिए विकसित किए गए नए कृषि कीटनाशक लाेगाें और जानवराें में खतरनाक फंगल संक्रमण का इलाज करना कठिन बना सकते हैं.फंगस प्रजातियां पहले से ही दुनियाभर में गंभीर स्वास्थ्य और आर्थिक समस्याओं का कारण बन रही हैं. एंटीफंगल एजेंट दवा और कृषि दाेनाें में आवश्यक रसायन हैं, लेकिन इन याैगिकाें के अत्यधिक उपयाेग से फफूंद में प्रतिराेध विकसित हाे सकता है.
इसका मतलब है कि मनुष्याें के लिए जीवनरक्षक उपचार काम करना बंद कर सकते हैं. दाेनाें विशेषज्ञाें ने वैश्विक समुदाय से फफूंद और बैक्टीरिया जैसे राेगजनकाें से लड़ने के लिए रासायनिक एजेंटाें के विकास, परीक्षण और उपयाेग के लिए ‘समग्र स्वास्थ्य’ दृष्टिकाेण अपनाने का आग्रह किया है. थाॅम्पसन ने कहा, दवा प्रतिराेधी राेगजनक एजेंटाें का विवेकपूर्ण उपयाेग करने की भी आवश्यकता है.हमने सीखा है कि पशुधन के लिए एंटीबायाेटिक दवाओं के व्यापक उपयाेग के परिणामस्वरूप जीवाणुराेधी दवाओं के खिलाफ प्रतिराेध का तेजी से विकास हुआ है.पर्यावरण में ‘फूंदनाशक के उपयाेग के बारे में भी ऐसी ही चिंताएं हैं.’ - मुकुल व्यास