उत्तराखंड से केदारनाथ के पास गाैरीकुंड मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है, इसे आध्यात्मिकता और माेक्ष का प्रवेशद्वार माना जाता है. समुद्र तल से लगभग 2,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. गाैरीकुंड नीचे बहती वासुकी गंगा की वजह से आस-पास का नजारा बेहद हरियाली से भरा रहता है.