पंजाबी समाज की महिलाओंने हर्षोल्लास से मनाई तीज !

30 Jul 2025 11:09:07

dikhi


 दिघी, 29 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


दिघी के दत्तनगर स्थित कमलराज पारिजात सोसायटी में रविवार 27 जुलाई को पंजाबी समाज की महिलाओं द्वारा तीज का पर्व पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया. इस भव्य आयोजन में 200 से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक पंजाबी परिधानों में सज-धजकर भाग लिया और पंजाबी विरसे को बहुत अद्भुत तरीके से दर्शाया गया. कार्यक्रम-स्थल को चरखा, मधानी, जागू और फुलकारी जैसे सांस्कृतिक प्रतीकों से सुसज्जित किया गया था, जो पंजाबी थीम की सुंदर छटा बिखेर रहे थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रमनजीत कौर गिल, कैलाश कौर, गुरदीप कौर, जसप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, सुखविंदर कौर, कुलवंत कौर, मनप्रीत कौर मथारू, जसवन्त कौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

 उत्सव में विशेष भेंट का भी आयोजन किया गया था जिसे पंजाबी में मुख्य संधारा कहते हैं. इसका महत्व है कि भाई अपनी बहन को सावन के महीने में एक प्रकार का आशीर्वाद या प्यार भरी भेंट देता है. इस भेंट को दिघी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान हरपाल सिंह अरोड़ा, सचिव बलदेव सिंह, हरजिंदर सिंह गिल, सुरिंदर सिंह अहीर, गुरुमीत सिंह और जगमेल सिंह कल्याण द्वारा दिया गया. यह कार्यक्रम पंजाबी परम्पराओं, नाच-गाने, पंजाबी लोकगीत और बोलियां, गिद्दा, ग्रुप डांस, ढोल की गूंज के साथ उत्साह- उमंग के माहौल में संपन्न हुआ.
Powered By Sangraha 9.0