नेशनल हेराल्ड केस- ED की चार्जशीट पर फैसला टला !

30 Jul 2025 14:38:21
 
 
 

ED
राउज एवेन्यू काेर्ट नेशनल हेराल्ड मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में मंगलवार काे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट पर फैसला टाल दिया है. अब यह मामला 7 और 8 अगस्त काे निरीक्षण के लिए लिस्ट किया गया है. इसके बाद काेर्ट यह तय करेगी कि चार्जशीट पर संज्ञान कब लिया जाएगा.वहीं, राहुल गांधी और साेनिया गांधी पर आराेप भी तय हाेंगे.काेर्ट ने 14 जुलाई काे बहस पूरी हाेने के बाद फैसला 29 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रखा था. ईडी का आराेप है कि साेनिया और राहुल ने एसाेसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड हड़पने की काेशिश की. ईडी के मुताबिक एजेएल घाटे में थी. दाे हजार कराेड़ रुपए की संपत्ति हाेने के बावजूदगङ ने कांग्रेस से 90 कराेड़ रुपए का कर्ज लिया और चुका नहीं पाई. आमताैर पर ऐसी हालत में संपत्तियां बेची जाती हैं.इसके बाद साेनिया और राहुल ने एजेएल हड़पने की साजिश रची. इसके लिए यंग इंडियन (धख) नाम की कंपनी बनाई गई.इसने एजेएल का अधिग्रहण किया. धख में साेनिया और राहुल की 76% हिस्सेदारी है. ईडी का आराेप है कि ये दिखावटी फंडिंग थी.
Powered By Sangraha 9.0