अवैध बेटिंग एप मामले में ED ने गूगल के अफसराें से पूछताछ की

30 Jul 2025 14:41:46
 
 

google 
गूगल के प्रतिनिधियाें ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ खेलने वाले अवैध प्लेटफाॅर्म के प्रचार सेजुड़ी धनशाेधन जांच के तहत बयान दर्ज कराया. आधिकारिक सूत्राें ने यह जानकारी दी.सूत्राें ने बताया कि मेटा के अधिकारियाें ने बयान दर्ज नहीं कराया है. ईडी ने दाेनाें टेक कंपनियाें के अधिकारियाें काे पहले 21 जुलाई काे बुलाया था, लेकिन बाद में उन्हें अधिक समय देते बयान दर्ज करने की तारीख 28 जुलाई तक बढ़ा दी गई थी.सूत्राें के मुताबिक, इस मामले में ईडी गूगल के एक अनुपालन अधिकारी का भी बयान दर्ज कर सकती है और कंपनी से कुछ दस्तावेज भी प्राप्त कर सकती है.
 
गूगल के एक प्रवक्ता ने पिछले हफ्ते बताया था कि कंपनी अपने प्लेटफाॅर्म काे सुरक्षित बनाए रखने और अवैध जुआ विज्ञापनाें काे राेकने के लिए प्रतिबद्ध है.उन्हाेंने कहा था, हम पूरा सहयाेग प्रदान कर रहे हैं, ताकि दाेषी लाेगाें काे जिम्मेदार ठहराया जा सके और उपयाेगकर्ताओं की सुरक्षा हाे. मेटा की ओर से काेई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था. केंद्रीय एजेंसी कई ऐसे प्लेटफाॅर्म की जांच कर रही है, जाे अवैधसट्टेबाजी और जुआ से जुड़े लिंक हाेस्ट करते हैं. साथ ही ऐसे विज्ञापनाें की भी जांच कर रही है, जाे विभिन्न साेशल मीडिया और ऐप स्टाेर पर दिखाए गए हैं.ईडी ने इन टेक दिग्गजाें काे बुलाकर यह पता लगाने की काेशिश की है कि यह अवैध प्लेटफाॅर्म उनके प्लेटफाॅर्म पर कैसे विज्ञापन देते हैं.
Powered By Sangraha 9.0