पुणे, 29 जुलाई ( आ. प्र)
गौड़ ब्राह्मण संगठन, पुणे द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक अंदाज में किया गया. कार्यक्रम में बडी संख्या में समाज के, मातृशक्ति, बच्चे और अतिथिगण शामिल हुए. महोत्सव की शुरुआत भगवान परशुराम की आरती से हुई. पारंपरिक गीत-संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, झूले और लोक- कलाओं ने सभी को आकर्षित किया. गायिका प्रियंका सिंह और राकेश पाठक के साथ-साथ दीपिका शर्मा और सौरभ शर्मा ने अपनी मधुर आवाज से प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर समा बांधे रखा. इस अवसर पर संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसे पर्व हमारी संस्कृति को जीवित रखते हैं और समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं.

संस्था के सभी ट्रस्टी मदनलाल कौशिक, सत्यप्रकाश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, अनिल शर्मा, रवींद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, सतबीर शर्मा, सत्यवीर शर्मा अत्री (अध्यक्ष), रवींद्र कौशिक (महासचिव), सुरेश शर्मा (कोषाध्यक्ष) एवं कुलदीप शर्मा , हरीश शर्मा, कैलाश शर्मा, विजय शर्मा, भगवान शर्मा, नवीन शर्मा, शंकर कौशिक, संजय कौशिक, अरुण शर्मा व हरिओम शर्मा के साथ-साथ समस्त कार्यकारिणी सदस्य और संस्था के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
मंच संचालन साची शर्मा ने अपनी चिर परिचित शैली में किया. महिला वर्ग से मुन्नी शर्मा, सुमन शर्मा, मंजू शर्मा, ममता शर्मा, रानी शर्मा, आरती शर्मा, प्रमिला शर्मा, वंदना शर्मा, इंदु शर्मा इत्यादि ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया.