हिमाचल के मंडी में बादल फटा: 3 मृत दाे लापता,15 लाेगाें काे बचाया

30 Jul 2025 14:36:57
 

HP 
हिमाचल के मंडी में बादल फटने से 3 लाेगाें की माैत हाे गई, वहीं दाे लाेग लापता हैं. इसके अलावा 15 लाेगाें काे बचाया गया. बाढ़-बारिश से 40 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं. राज्य में लाेगाें के घराें में घुसा पानी व मलबा से लाेगाें की दिनचर्या प्रभावित हुई.
इस आपदा के कारण हिमाचल के स्कूलाें में छुट्टी कर दी गई, वहीं एमपी के 35 जिलाें में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के 12 से ज्यादा जिलाें में स्कूल-काॅलेज बंद कर दी गई. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार देशभर में बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. माैसम विभाग ने मंगलवार काे हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश,पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जाेगेंद्रनगर फाेरलेन बंद हाे गया है.भूस्खलन और पानी के तेज बहाव से कई घराें में मलबा घुस गया.राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलाें में बाढ़ जैसे हालात हाे गए हैं. चित्ताैड़गढ़, झालावाड़, काेटा, पाली और सिराेही में घराें तक में पानी घुस गया है. टाेंक- चित्ताैड़गढ़ में बारिश से हुए हादसाें में दाे लाेगाें की माैत हाे गई.
Powered By Sangraha 9.0