PCET द्वारा 1,593 छात्रों को नौकरियां प्रदान

30 Jul 2025 14:26:52
 
 ken
पिंपरी, 29 जुलाई (आ.प्र.)
 
पिंपरी-चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट और नूतन ग्रुप के पीसीसीओई, पीसीसीओईआर और नूतन इंजीनियरिंग कॉलेजों के अंतिम वर्ष के 1,722 छात्रों में से अब तक 1,593 को नौकरियां प्रदान की जा चुकी हैं. नूतन केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के पीसीईटी के डीन प्रो. डॉ. शीतलकुमार रवंदले ने बताया कि अगले 6 महीनों में कई जॉब फेयर आयोजित किए जाएंगे. छात्रों का चयन प्रतिष्ठित आईटी कंपनियों में हुआ है.
 
कुछ कंपनियां और उनके द्वारा प्रदान की गई नौकरियों की संख्या इस प्रकार है - कैपजेमिनी (356), एक्सेंचर (243), टेक महिंद्रा (128), एलटीआई माइंडट्री (77), केपीआईटी (65), कॉग्निजेंट (52) आदि. कुछ आईटी उत्पाद कंपनियां जिन्होंने रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं और उनका वार्षिक वेतन इस प्रकार है: लिंक्डइन (60 लाख), अमेजॉन (47.88 लाख), कॉमवॉल्ट सिस्टम्स (33 लाख), लेमा (30 लाख) आदि. कुछ प्रमुख विनिर्माण कंपनियां, जिन्होंने रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं: फिलिप्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डसॉल्ट सिस्टम्स, टाटा टेक्नोलॉजीज, एटलस कोप्को, गोदरेज, मिंडा, अल्फा लावल आदि.
 
पीसीईटी का केंद्रीय प्लेसमेंट सेल हर साल लगभग 350 प्रतिष्ठित कंपनियों में छात्रों को नौकरी के अवसर प्रदान करता है. पीसीईटी का अब तक का उच्चतम पैकेज 61 लाख (उबर) है. पीसीईटी अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री ज्ञानेश्वर लांडगे, उपाध्यक्ष पद्मा भोसले, सचिव विठ्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गराड़े, ट्रस्टी हर्षवर्धन पाटिल, उद्यमी नरेंद्र लांडगे, उद्यमी अजिंक्य कालभोर, कार्यकारी निदेशक डॉ. गिरीश देसाई, प्राचार्य डॉ. गोविंद कुलकर्णी, डॉ. हरीश तिवारी, डॉ. जहागीरदार, डॉ. सपली, पीसीईटी, नूतन के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल, डॉ. शीतलकुमार रवंदले, प्रो. संदीप पिल्लेवार, प्रो. दीपक पवार, प्रो. ऋषिकेश पांडे, प्रो. विजय टोपे, प्रो. हीना शर्मा, प्रो. डेन्जेट्टा लोबो, मंगेश कालभोर, सभी विभागों के प्रशिक्षण प्लेसमेंट के शिक्षक प्रतिनिधि और 200 से अधिक छात्र प्रतिनिधियों ने योगदान दिया.
Powered By Sangraha 9.0