विश्रांतवाड़ी, 29 जुलाई (आ.प्र.) सावन माह के पावन अवसर पर अग्रवाल समाज फेडरेशन महिला समिति द्वारा सोमवार, 28 जुलाई को विश्रांतवाड़ी स्थित सोमेेशर मंदिर से येरवड़ा के तारकेेशर मंदिर तक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया. विगत 7 सालों से निरंतर आयोजित की जा रही इस यात्रा में पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 700 से अधिक अग्रबंधु सम्मिलित हुए.
यात्रा में अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल, उपाध्यक्ष विनोद बंसल, सचिव के.एल. बंसल, कोषाध्यक्ष श्याम गोयल, गोल्डन क्लब के अध्यक्ष जयकिशन गोयल, युवा अध्यक्ष विकास गर्ग एवं समस्त कार्यकारिणी मनोज अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, नंदकुमार गुप्ता, मदनलाल अग्रवाल, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गुप्ता, हड़पसर समाज से सतीश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, हरी गंगा विश्रांतवाड़ी से राजेश गर्ग, महिला अध्यक्ष दर्शना गर्ग, येरवड़ा से अनिल गोयल, आनंद गोयल, आतिष गोयल की उपस्थिति रही.
इस कांवड़ यात्रा में सोमेेशर मंदिर ट्रस्ट, राधेश्याम अग्रवाल एवं परिवार, विश्रांतवाड़ी अग्रवाल समाज ट्रस्ट, अग्रसेन हाईस्कूल संपूर्ण कार्यकारिणी, अग्रवाल समाज येरवड़ा से नीलेश अग्रवाल, तनिष फायर वर्क्स से चंद्रकांत अग्रवाल, हरी गंगा सोसायटी से मोहित अग्रवाल, सुरेंद्र ओमप्रकाश मंगल एवं परिवार का विशेष सहयोग रहा. पिंपरी-चिंचवड़, निगड़ी, हड़पसर, खड़की, दापोड़ी, खराड़ी, वाघोली, वड़गांव, येरवड़ा, विश्रांतवाड़ी, सभी जगह से एकत्रित हुए अग्रबंधुओं ने इस कावड़ यात्रा का आनंद लिया एवं यात्रा के दौरान भक्ति में लीन हो गए.
बैंडबाजा की गूंज और शिव-पार्वती की भव्य रथ यात्रा के साथ निकली कांवड़ यात्रा एवं हर-हर महादेव के जयकारों से सारा मार्ग गूंज उठा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल समाज फेडरेशन महिला समिति की अध्यक्ष नीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष मीना गोयल, उषा तुलस्यान, सचिव लक्ष्मी बंसल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी गोयल, कार्यकारिणी सदस्य अेिशनी अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा.