गोपालकृष्ण अग्रवाल लायंस क्लब ऑफ पुणे गणेशखिंड के अध्यक्ष बने

30 Jul 2025 11:02:09
 
aaa
 
 
 
 
गणेशखिंड, 29 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

गोपालकृष्ण अग्रवाल लायंस क्लब ऑफ पुणे गणेशखिंड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुने गए हैं. नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हाल ही में कोरियंथन क्लब में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ. गोपालकृष्ण अग्रवाल के साथ, जिनेंद्र लोढ़ा ने सचिव और सीए जितेश अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली. इंदौर की पूर्व प्रांतीय गवर्नर रश्मि गुप्ता ने नए अध्यक्ष और निदेशक मंडल को पद की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह में 25 नए जोड़ों को भी लायंस क्लब ऑफ पुणे गणेशखिंड की सदस्यता प्रदान की गई. इन नए सदस्यों को मुंबई के उप-गवर्नर विकास सराफ ने सदस्यता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक प्रेमचंद बाफना एवं द्वारका जालान, पूर्व प्रांतीय गवर्नर विजय भंडारी एवं रमेश शाह, श्याम खंडेलवाल, दिलबाग सिंह बीर, भारती भंडारी, रवि खस्तुले एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
   
aaa 

उपस्थित जनों का मार्गदर्शन करते हुए पूर्व प्रांतीय गवर्नर विजय भंडारी ने कहा कि लायंस क्लब वेिश का सबसे बड़ा समाज सेवा संगठन है. इस संगठन में कार्यरत लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए अवसर प्राप्त होते हैं. यह बताते हुए कि लायंस क्लब वर्तमान में सामाजिक, शैक्षणिक एवं पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय कार्य कर रहा है.
 
 
aaa
 
 
 
 विजय भंडारी ने छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए क्लब की ओर से एकत्रित 50 लाख रुपये की राशि स्वीकार की. पिछले वर्ष के अध्यक्ष शैलेश खंडेलवाल, सचिव हेमंत बाफना और कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ श्रीनाम ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन ज्योति कुमार अग्रवाल, दीपक लोया, विनीता लोहिया, संतोष मालवदे ने किया.

 समाज की मूलभूत समस्याओं पर काम करेंगे
 
 
aaa
 
 

आगामी समय में डायलिसिस केंद्र, 1,200 हेलमेट और 10 सिलाई मशीनें वितरित की जाएंगी. इसके साथ ही, 58 स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे. क्लब के माध्यम से हम समाज की मूलभूत समस्याओं पर काम करेंगे. विशेष रूप से, हमारा प्रयास आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाना होगा. क्योंकि, अगर बच्चे सशक्त होंगे, तो उनका परिवार भी सशक्त हो सकता है. - गोपालकृष्ण अग्रवाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष
Powered By Sangraha 9.0