तिलक रोड पर गणेश विसर्जन दोपहर 12 बजे तक समाप्त करें

30 Jul 2025 12:16:47

aaa


पुणे, 29 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


पिछले वर्ष तिलक रोड के विसर्जन जुलूस की योजना में हमारी ओर से कुछ चूक हुई थी, लेकिन इस बार अतिरिक्त अधिकारी, पार्किंग की व्यवस्था और स्वागत केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. आप सबका सहयोग रहा तो हम मुख्य विसर्जन शोभायात्रा को दोपहर 12 बजे तक समाप्त कर सकते हैं, ऐसा आह्वान पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने गणेश मंडलों से किया. यह बैठक पद्मावती स्थित विनकर सभागृह में तिलक रोड विसर्जन मिरवणूक समिति के साथ हुई, जिसकी अध्यक्षता खुद पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने की. इस बैठक में तिलक रोड से विसर्जन के दिन जुलूस निकालने वाले गणेश मंडलों के अध्यक्ष और पदाधिकारी, सहआयुक्त रंजन कुमार शर्मा तथा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. विसर्जन के दिन डीजे के लिए अलग से अनुमति नहीं लगेगी गणेश मंडलों ने पुलिस के समक्ष तिलक रोड पर विसर्जन जुलूस के दिन आने वाली समस्याएं रखीं इस पर पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि विसर्जन के दूसरे दिन डीजे के उपयोग के लिए अलग से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी.

बैठक में विद्युत रोशनी, साउंड सिस्टम, विसर्जन में लगने वाला समय, ट्रैफिक और पुलिस व्यवस्था जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई्‌‍. विसर्जन के दिन तिलक रोड से 205 गणेश मंडलों की शोभायात्राएं निकलती हैं. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने भी अपना विस्तृत योजना-पत्र साझा किया. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष तिलक रोड की योजना में हमारी ओर से गंभीरता नहीं थी. हमने प्रयास किए लेकिन परिणाम अच्छे नहीं आए. इसलिए इस वर्ष विशेष योजना बनाई है. पुरम चौक पर एक अधिकारी नोडल ऑफिसर के रूप में नियुक्त रहेगा.

विसर्जन शोभायात्रा पूरी तरह से प्रतिबंध मुक्त रहेगी, लेकिन सभी कार्यकर्ताओं को आत्मनिरीक्षण कर संयम से पेश आना चाहिए्‌‍. यदि कोई विसर्जन के दिन शराब बेचते हुए पाया गया, तो उनके खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई होगी कि पीढ़ियों तक याद रहेगा. तिलक रोड के साथ भेदभाव की शिकायत इस बैठक में भाजपा के शहराध्यक्ष और साने गुरुजी गणेश मंडल के अध्यक्ष धीरज घाटे ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, तिलक रोड की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता. ऐसा लगता है जैसे हम उपेक्षित हो गए ह्‌ैं‍. हमेशा लक्ष्मी रोड की चर्चा होती है, लेकिन टिळक रोड को नजरअंदाज किया जाता है, यह हमारे लिए पीड़ादायक है. पुलिस और प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि इस बार विसर्जन व्यवस्था को लेकर सभी पहलुओं पर उचित ध्यान दिया जाएगा, और गणेशोत्सव उत्साह सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से मनाया जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0