14 बच्चों ने अनुभव की ‌‘फ्लाइट ऑफ फैंटेसी‌’

30 Jul 2025 11:45:48

bbb


 पुणे, 29 जुलाई (आ.प्र.)


 पूना मिड टाउन राउंड टेबल 65 और पूना मिड टाउन लेडीज सर्कल 53 ने हाल ही में फ्लाइट ऑफ फैंटेसी के तहत 14 वंचित बच्चों ने हवाई यात्रा का अनुभव कराया. 16 से 18 जुलाई तक यह यात्रा हैदराबाद में आयोजित की गई थी, जिसमें बच्चों ने चारमीनार और रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया.

इसे संजय घोड़ावत समूह की ‌‘स्टार एयर‌’ का सहयोग मिला, यात्रा का प्रायोजन ओडिसी टूर्स एंड ट्रैवल्स के निखिल ठाकुरदास ने किया, जबकि हैदराबाद के कार्यक्रम हैदराबाद राउंड टेबल 304 और हैदराबाद लेडीज सर्कल 167 द्वारा किया गया. इस यात्रा में पीएमआरटी 65 के अध्यक्ष स्वप्निल सेठिया के साथ 2 अन्य टेबल लीडर रिशप अग्रवाल और स्वप्निल खटर भी शामिल थे.
Powered By Sangraha 9.0