राजस्थान साइबर क्राइम पुलिस ने 80 लाख रुपए की एक बड़ी साइबर ठगी का खुलासा करते हुए मुख्य खाताधारक काे गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (साइबर क्राइम) शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि साइबर ठगाें ने अजमेर की 82 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला काे निशाना बनाया और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर उनसे 80 लाख की भारी भरकम राशि एेंठ ली. इस हाई-प्राेफाइल मामले में राजस्थान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने मुख्य खाताधारक काे गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बैंक खाते में ठगी की गई सारी रकम ट्रांसफर की गई थी. सिंह ने बताया कि यह घटना 23 नवंबर से 30 नवंबर 2024 के बीच हुई. ठगाें ने व्हाट्सएप वीडियाे काॅल के जरिए महिला से संपर्क साधा और खुद काे मुंबई साइबर क्राइम का अधिकारी बताया. उन्हाेंने महिला काे डिजिटल रूप से गिरफ्तार हाेने का झांसा दिया और कानून की कार्रवाई से बचने के नाम पर उनसे 80 लाख अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए. प्रकरण अजमेर में दर्ज हाेने के बाद इसे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन राजस्थान जयपुर काे हस्तांतरित कर दिया गया.