‌‘श्री श्याम झूलन उत्सव‌’ में 3000 से अधिक भक्तों की रही उपस्थिति

31 Jul 2025 14:24:59
 
sy
 
पुणे, 30 जुलाई
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
अपना श्याम परिवार संस्था, पुणे द्वारा आयोजित ‌‘चतुर्थ श्री श्याम झूलन उत्सव‌’ रविवार, 27 जुलाई को कैंप स्थित सकुशल अल्पबचत भवन में भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ. यह आयोजन श्रद्धा और भक्तिभाव से सराबोर रहा, हर तरफ बस बाबा श्याम के जयघोष सुनाई दे रहे थे. इस अवसर पर पुणे और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 3000 से अधिक श्याम भक्तों की उपस्थिति रही.
 
sy 
श्री श्याम झूलन उत्सव में समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों, कोंढवा स्थित खाटू धाम मंदिर के समस्त ट्रस्टीगण, कात्रज स्थित नारायणी धाम मंदिर के ट्रस्टीगण एवं परिवार के सभी सदस्यगण, पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र से आए अनेक श्रद्धालु और शहर की सभी श्याम परिवार संस्थाओं से जुड़े परिवार भक्त भारी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का अत्यंत भव्य, सुसज्जित एवं मनमोहक दरबार रहा, जिसने सभी भक्तों का मन मोह लिया. भजन संध्या में कोलकाता से आमंत्रित सुप्रसिद्ध भजन कलाकार सौरभ शर्मा, उदयपुर से केमिता राठौर एवं शहर से रित्विक शंखपाल ने अपने मधुर और भावपूर्ण भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
 
भजनों ने भक्तों को भक्ति में झूमने एवं गाने पर मजबूर कर दिया. हर एक भक्त की आंख में भावुकता के आंसू और हृदय में भक्ति की तरंगें उमड़ पड़ीं, यह जानकारी अपना श्याम परिवार संस्था, पुणे के अध्यक्ष पंकज मिश्रा, उपाध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, संस्था सचिव रुचि कंसल, कोषाध्यक्ष अमित खैतान एवं संस्था प्रेरणा स्त्रोत रामनिवास अग्रवाल सहित सभी कमेटी सदस्यों ने दी.
Powered By Sangraha 9.0