अब राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर काे लेकर घमासान

31 Jul 2025 15:07:43
 

Rj 
संसद के मानसून सत्र में कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकाें की बेरहमी से हुई हत्या काे लेकर विपक्ष ने सरकार काे घेरा.लाेकसभा के बाद अब राज्यसभा में बुधवार काे ऑपरेशन सिंदूर काे लेकर सत्तापक्ष व विपक्ष में घमासान मचा रहा.पहलगाम में पर्यटकाें की हत्या तथा सीजफायर रुकवाने के दावे पर पीएम माेदी काे घेरा गया.इस मुद्दे काे लेकर कांग्रेस, टीएमसी व सपा के नेताओं ने सरकार काे कठघरे में खड़ा किया. इस दाैरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा, कान खाेलकर सुन लाे विपक्ष, सीजफायर राेकने में ट्रम्प का काेई राेल नहीं था. पाकिस्तान जब घुटनाें के बल आया और हमारे सामने गिड़गिड़ाया, तब सरकार ने युद्धविराम किया. जे.पी.नड्डा ने कहा कि सरकार ने 13 दिन के अंदर पहलगाम हमले का जवाब दिया और सारी दुनिया ने भारत की ताकत देखी. कश्मीर में पर्यटकाें का खून बहने पर संसद में विपक्ष ने आक्रामक रुख अपनाया.
 
विपक्ष के सत्तापक्ष से सवाल किया कि सरकार मजबूत थी ताे आखिर पर्यटकाें की हत्या क्यों हुई? सुरक्षा बल कहां थे? लाॅ एंड ऑर्डर कहां था? विपक्ष के हमले का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा-, हम पाकिस्तान का सच दुनिया के सामने ले आए, हमने दुश्मन काे करारा जवाब दिया. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता और हमने यह कर दिखाया. बुधवार काे विपक्ष के सवालाें के आगे सत्तापक्ष बेबस नजर आया. विपक्ष ने पूछा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में खुशहाली हाेनी थी, लेकिन पर्यटकाें पर आतंकी हमला क्यों हुआ? मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लाेकतांत्रिक तरीके से संसद में आये माेदी की इज्जत कराे, लेकिन पूजा न करें. मंगलवार काे पीएम माेदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विपक्ष काे जवाब दिये जाने के बावजूद संसद के मानसून सत्र के आठवें दिन बुधवार काे विपक्ष ने सत्तापक्ष से सवाल किये कि आखिर पर्यटकाें की हत्या क्यों हुई?
 
कश्मीर में पर्यटकाें की सुरक्षा के लिए ्नया वहां एक भी पुलिसकर्मी नहीं था? मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, लीडरशिप का मतलब है जिम्मेदारी लेना, न कि किसी काे दाेष देना. वे (माेदी) जवाब नहीं देंगे, वे अपने दाेस्ताें-मंत्रियाें से कहेंगे कि जाओ जाे कहना है कहाे. वे 11 साल में कभी बहस में शामिल नहीं हाेते. एक व्यक्ति काे इतना बढ़ावा मत दाे, भगवान मत बनाओ. लाेकतांत्रिक रूप से आया है, उसे इज्जत दाे, लेकिन उसकी पूजा मत कराे. सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा कि इसी सदन में छाती ठाेक के बाेला गया था कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मूकश्मीर में आतंकवाद खत्म हाे चुका है. इसी वजह से देश के अलग-अलग काेने से पर्यटक घूमने गए थे और वे मारे गए. उनके परिवार वाले केंद्र सरकार काे कभी माफ नहीं करेंगे. कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के दावाें काे लेकर केंद्र पर निशाना साधा.उन्हाेंने कहा, पीएम माेदी खुलकर क्याें नहीं कहते कि डाेनाल्ड ट्रम्प झूठ बाेलते हैं? उनके पास इतना साहस क्याें नहीं है?
Powered By Sangraha 9.0