रूस मेें 8.8 तीव्रता के भीषण भूकंप से भारी तबाही

31 Jul 2025 15:10:46
 
 

russia 
रूस 8.8 तीव्रता के भीषण भूकंप से भारी तबाही मची. बुधवार काे सुबह 4.54 बजे आए भूकंप से दर्जनाें बिल्डिंगें क्षतिग्रस्त हाे गईं. करीब 30 बार जबर्दस्त झटके से लाेगाें में भारी अफरा-तफरी मची.अमेरिका-जापान सहित 12 देशाें में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.करीब 6 फीट तक समुद्र की लहरें उठने से लाेग दहशत में आए. शासन-प्रशासन की तरफ से 21 लाख से ज्यादा लाेगाें काे सुरक्षित स्थानाें पर भेज दिया गया.बता दें कि 14 साल में दुनिया के सबसे खतरनाक भूकंप से पूरे रूस में काेहराम मच गया. लाेग घराें से बाहर निकले, समुद्र में 21 किमी नीचे भूकंप का केंद्र हाेने से महाविनाश फिलहाल टल गया. रूस में भूकंप से जापान-अमेरिका भी अलर्ट माेड पर हैं. सुनामी के कारण लाेगाें काे तटीय इलाकाें से दूर जाने के लिए कहा गया है.
 
इस बीच रूस में भूकंप के बाद स्थिति काफी दयनीय हाे गयी है.सुनामी का पहला वीडियाे सामने आया है. इस वीडियाे में समुद्री तट के किनारे डूबी हुई इमारतें और पानी का तेज बहाव नजर आ रहा. पूर्वी रूस के गवर्नर ने सुनामी की चेतावनी के बाद लाेगाें से तट से दूर रहने की अपील किया है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पेट्राेपावलाेव्स्क- कामचत्स्की शहर से लगभग 125 किलाेमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में था. इसकी गहराई लगभग 19 किलाेमीटर थी. राॅयटर्स के अनुसार, सुनामी की लहरें 4 मीटर तक ऊंची थीं.इससे कई इलाकाें में नुकसान हुआ है.कैमचटका के गवर्नर व्लादिमीर साेलाेडाेव ने एक वीडियाे मैसेज में कहा कि आज का भूकंप दशकाें में सबसे शक्तिशाली था.रूस के पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप आया है. यूएस जियाेलाॅजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 8.8 थी. यह भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 4:54 बजे आया.
 
राॅयटर्स के मुताबिक कामचटका में 5 मीटर तक ऊंची सुनामी आई है. इसकी वजह से कई इमारताें काे नुकसान पहुंचा है.यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 19.3 किलाेमीटर की गहराई में था. कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर साेलाेदाेव ने वीडियाे पाेस्ट कर कहा कि आज का भूकंप दशकाें में सबसे शक्तिशाली था. उन्हाेंने कहा कि एक किंडरगार्टन स्कूल काे नुकसान पहुंचा है. जापान के एनएचके टेलीविजन के मुताबिक, देश के पूर्वी तट के पास एक फुट ऊंची पहली सुनामी लहरें पहुंची हैं. जापान ने राजधानी टाेक्याे में 20 लाख लाेगाें काे सुरक्षित जगहाें पर जाने के लिए कहा है. इसके अलावा अपने फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर काे खाली करा लिया है. अमेरिका के अलास्का और हवाई द्वीप तक सुनामी की लहरें पहुंच गई हैं. जापान के उत्तरी तट पर 40 सेंटीमीटर ऊंची लहरें आ चुकी हैं. टाेक्याे में करीब 20 लाख लाेगाें काे घर खाली करने का आदेश दिया गया है.
Powered By Sangraha 9.0