शिवसेना पार्टी और धनुष-बाण चुनाव चिन्ह का फैसला सितंबर में हाेगा !

31 Jul 2025 15:04:20
 

Shivsena 
 
सुप्रीम काेर्ट शिवसेना पार्टी और उसके चुनाव चिन्ह काे लेकर विवाद की सुनवाई कर रहा है. सुप्रीम काेर्ट द्वारा 20 अगस्त काे अपना अंतिम फैसला सुनाए जाने की उम्मीद थी. हालांकि, अब इस मामले में फैसला फिर से टल गया है. दरअसल, चूंकि इस मामले में फैसला सुनाने वाले जस्टिस सूर्यकांत अब सुप्रीम काेर्ट द्वारा गठित संविधान पीठ में हैं, इसलिए उम्मीद है कि शिवसेना चुनाव चिन्ह मामले में फैसला आगे बढ़ेगा.इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति और राज्यपाल के बीच विवाद में राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने सुप्रीम काेर्ट से सलाह मांगी है. सुप्रीम काेर्ट ने इस संबंध में एक संविधान पीठ का गठन किया है. यह संविधान पीठ 19 अगस्त से राष्ट्रपति द्वारा मांगी गई सलाह पर सुनवाई करेगी. जस्टिस सूर्यकांत भी इस संविधान पीठ का हिस्सा हैं. इसलिए, उम्मीद है कि शिवसेना विवाद में फैसला कुछ और दिनाें के लिए आएगा.शिवसेना के चुनाव चिन्ह और पार्टी पर अंतिम फैसला जस्टिस सूर्यकांत की पीठ के समक्ष हाेगा. हालांकि, चूंकि जस्टिस सूर्यकांत अब संविधान पीठ के सदस्य हैं, इसलिए शिवसेना की सुनवाई स्थगित कर दी गई है. संवैधानिक पीठ की सुनवाई 19 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगी. इसलिए इस दाैरान शिवसेना मामले पर काेई फैसला आने की संभावना बेहद कम है. इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले पर 10 सितंबर के बाद काेई फैसला आएगा.
Powered By Sangraha 9.0