किड्स काॅर्नर

31 Jul 2025 14:44:11
 

UK 
 
 
रुद्रनाथ मंदिर उत्तराखंड राज्य के चमाेली जिले में स्थित भगवान शिव का एक मंदिर है, जाे कि पंचकेदार में से एक है. समुद्रतल से 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रुद्रनाथ मंदिर भव्य प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण है. इस मंदिर के पास कई और भी मंदिर हैं, जाे पांडवाें काे समर्पित हैं.
 
 
Powered By Sangraha 9.0