चाैथे दिन भी सत्तापक्ष व विपक्ष आमने-सामने

04 Jul 2025 16:29:05
 

CM 
 
राज्य विधानसभा सत्र के चाैथे दिन गुरुवार काे भी विभिन्न मुद्दाें पर सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच जबर्दस्त घमासान हुआ. किसानाें के मुद्दे पर सत्तापक्ष द्वारा जवाब न दिये जाने से विपक्ष ने लगातार आक्रामक रुख अपनाया है. बबनराव लाेणीकर द्वारा किसानाें के प्रति दिये गये आपत्तिजनक बयान काे लेकर विपक्षी सदस्याें ने सत्तापक्ष काे घेरा. शिवसेना शिंदे गुट की विधायक मनीषा कायंदे द्वारा पंढरपुर की वारी में वारकरियाें के बीच अर्बन न्नसली घुसे जाने के दावे काे विपक्ष ने गंभीरता से लिया. इस बात काे लेकर विपक्षी सदस्याें में भारी राेष देखने काे मिला.वारकरियाें काे ‘अर्बन न्नसली’ कहे जाने पर विपक्ष का गुस्सा फूट पड़ा.इस पर अंबादास दानवे ने कहा कि वारकरियाें काे नक्सली कहना पाप है.
 
किसानाें के खिलाफ भाजपा विधायक बबनराव लाेणीकर द्वारा दिए गए विवादित बयान के प्रति गुरुवार काे भी विपक्ष ने कड़ा विराेध जताया.इस मामले में पिछले दिनाें विपक्ष ने सत्र से वाॅकआउट कर दिया और सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया. खासकर इस मामले काे लेकर मचे बवाल में कांग्रेस विधायक नाना पटाेले के खिलाफ एक दिन की कार्रवाई की नाैबत आ गई. उसके बाद संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस अभी भी विभिन्न मुद्दाें पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार काे घेरे हुए है.सरकार गुणवत्ता काे लेकर गंभीर - दादा भुसे दादा भुसे ने चर्चा के दाैरान कहा कि विद्यालयाें में छात्राें की घटती संख्या, स्कूल न जाने वाले छात्राें और शिक्षा की गुणवत्ता काे लेकर सरकार गंभीर है और व्यापक उपाय लागू कर रही है. यूडीआईएसई प्रणाली के आंकड़ाें के अनुसार, हालांकि छात्राें की संख्या में कुछ कमी आई है, लेकिन इसके पीछे के कारणाें काे समझने के बाद उचित कार्रवाई की जा रही है. 
Powered By Sangraha 9.0